---विज्ञापन---

ज्योतिष

Budh Gochar 2025: शुक्र की राशि में बैठेंगे बुध, जानें ज्योतिष महत्व; नौकरी, व्यापार और लव लाइफ पर होंगे ये असर

Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष के 3 सबसे शुभ ग्रहों में से एक बुध शुक्रवार 23 मई, 2025 को दोपहर में 1 बजकर 5 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं। शुक्र की राशि में बुध गोचर काज्योतिष महत्व क्या है और इस गोचर से जातकों की नौकरी, व्यापार और लव लाइफ क्या असर होगा?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: May 22, 2025 16:19
budh-gochar-2025-horoscope

Budh Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष के 3 सबसे शुभ ग्रहों में बुध भी एक हैं। बुध समय-समय पर राशि परिवर्तन कर अपनी चाल बदलते हैं। राशि गोचर के दौरान उन्हें मित्र और शत्रु की राशि में जाना पड़ता है, जिसका सभी राशियों पर व्यापक और गहरा असर होता है। बुध जब शत्रु की राशि में होते हैं, तो अशुभ प्रभाव में होते हैं और जब मित्र की राशि में होते हैं, बेहद आनंदित होते हैं और शुभ फल देने में सक्षम होते हैं। ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह शुक्रवार 23 मई, 2025 को दोपहर में 1 बजकर 5 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे।

वृषभ राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं। वैदिक ज्योतिष में शुक्र और बुध ग्रह मित्र माने गए हैं। इसलिए जब बुध ग्रह वृषभ राशि में होते हैं, तो इसे अच्छा माना गया है। आइए जानते हैं, शुक्र की राशि में बुध के बैठने का ज्योतिष महत्व क्या है और वृषभ राशि में बुध गोचर से नौकरी, व्यापार और लव लाइफ क्या प्रभाव पड़ने की संभावना है?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vidur Niti: विदुर नीति से जानें बिना युद्ध किए शत्रु पर विजय पाने के अचूक उपाय

शुक्र की राशि बुध गोचर का ज्योतिष महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृषभ राशि द्वितीय भाव से संबंधित है, जो धन, वाणी और पारिवारिक सुख को दर्शाता है। वहीं, बुध वाणी, बुद्धि और व्यापार-वाणिज्य के कारक और स्वामी ग्रह हैं। इसलिए बुध के इस गोचर से वाणी में मिठास और संप्रेषण क्षमता में वृद्धि होती है और व्यापार और आर्थिक मामलों में सूझबूझ बढ़ती है। बुध मौज, मस्ती, मनोरंजन और मित्रता के भी कारक ग्रह हैं, वहीं शुक्र भी भोग सुख और भोग-विलास देने वाले ग्रह हैं।

---विज्ञापन---

करियर और नौकरी पर असर

बुध का शुक्र की राशि वृषभ में गोचर नौकरीपेशा लोगों के लिए सकारात्मक साबित होगा। इस समय प्रोफेशनल कम्युनिकेशन बेहतर होगा, जिससे इंटरव्यू, मीटिंग्स और टीमवर्क में सफलता मिल सकती है। जिन क्षेत्रों में वाणी, शिक्षा, लेखा-जोखा या डेटा एनालिसिस से जुड़ा काम होता है, वहाँ तरक्की और पहचान के योग बनेंगे। करियर में स्थिरता आएगी और व्यावहारिक सोच से सही फैसले लेने में आसानी होगी। लंबे समय से जो लोग स्थायी नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें भी इस समय अवसर मिल सकते हैं। साथ ही, कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ तालमेल अच्छा बना रहेगा।

इनकम और फाइनेंशियल स्थिति

बुध गोचर के प्रभाव से आर्थिक स्थिति मजबूत होने के संकेत हैं। इस दौरान कमाई में निरंतरता बनी रहेगी और निवेश के जरिए भरोसेमंद लाभ मिल सकता है। बुध की व्यावहारिक सोच धन की सही योजना बनाने में सहायक होगी, जिससे बचत में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा, नई कम्युनिकेशन या तकनीकी स्किल्स सीखकर इनकम बढ़ाने के अवसर भी मिलेंगे, जो प्रमोशन या साइड इनकम का रास्ता खोल सकते हैं।

व्यापार और निवेश पर प्रभाव

बुध जब वृषभ राशि में गोचर करता है, तो व्यापारियों को व्यावसायिक फैसले सोच-समझकर लेने में सहायता मिलती है। यह समय व्यापार के लिए काफी अनुकूल है, क्योंकि इस दौरान भावनाओं से नहीं, बल्कि तर्क और अनुभव के आधार पर निर्णय लिए जाएंगे। लंबी अवधि के निवेश, जैसे प्रॉपर्टी, शेयर बाजार या डिजिटल एसेट्स में लाभ की संभावना है। इसके अलावा, व्यापार विस्तार, नई ब्रांच खोलने या किसी नई साझेदारी की शुरुआत के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। जो लोग मार्केटिंग, विज्ञापन या सोशल मीडिया से जुड़े हैं, उन्हें भी विशेष लाभ मिल सकता है।

लव लाइफ और रिलेशनशिप पर असर

बुध के इस गोचर का असर लव और वैवाहिक जीवन पर भी सकारात्मक रहेगा। इस दौरान वाणी में मिठास आएगी, जिससे आपसी संवाद में सुधार होगा और रिश्तों में भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होगा। जो लोग अपने दिल की बात कहने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह समय उपयुक्त है। विवाहित जीवन में समझदारी और सामंजस्य बढ़ेगा, जिससे दांपत्य संबंध मजबूत होंगे। साथ ही, कपल्स के लिए एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने और छोटी रोमांटिक यात्राओं की योजना बनाने का भी अच्छा समय है।

ये भी पढ़ें: Numerology: हनुमान जी की कृपा से खूब धन और सम्मान पाते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 22, 2025 02:03 PM

संबंधित खबरें