Mercury Transit 2025: ग्रहों के राजकुमार बुध ने आज 07 जुलाई 2025 को सुबह कर्क राशि में रहते हुए अश्लेषा नक्षत्र में गोचर किया है। सोमवार को बुध का यह गोचर प्रात: काल 05 बजकर 55 मिनट पर हुआ है। बुध देव 29 जुलाई की दोपहर 04 बजकर 17 मिनट तक अश्लेषा नक्षत्र में और 30 अगस्त की दोपहर 04 बजकर 17 मिनट तक कर्क राशि में रहेंगे। हालांकि इस बीच 18 जुलाई को प्रात: काल कर्क राशि में रहते हुए बुध देव वक्री होकर उल्टी चाल चलना शुरू कर देंगे।
बुध का यह गोचर बेहद खास है क्योंकि इस बार उन्होंने स्वयं के नक्षत्र में गोचर किया है। दरअसल, जब भी बुध देव अपनी राशि या नक्षत्र में गोचर करते हैं तो उनकी ऊर्जा बढ़ जाती है और वे बलवान हो जाते हैं। ऐसे में बुध का राशियों पर और ज्यादा प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में बुध देव को तर्क, वाणी, बुद्धि, संचार, व्यापार और त्वचा का कारक माना गया है, जो अश्लेषा नक्षत्र के स्वामी भी हैं। चलिए जानते हैं बुध का यह गोचर किन-किन राशियों के जीवन में खुशियों की बहार लेकर आया है।
कर्क राशि
बुध देव ने आज कर्क राशि में रहते हुए ही नक्षत्र गोचर किया है, जो उनके लिए शुभ है। जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है, वो अब मन लगाकर पढ़ेंगे। भाई-बहनों के साथ बोलचाल बंद है तो बातचीत फिर से शुरू होगी। हाल के दिनों में जिन लोगों का ऑपरेशन हुआ है, उनकी सेहत में सुधार होगा। किसी बड़ी जगह सोच-समझकर किए गए निवेश से लाभ होगा और आर्थिक संकट दूर होगा।
- लकी दिन- सोमवार
- लकी रंग- गुलाबी
- लकी दिशा- पश्चिम
ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा
वृश्चिक राशि
ग्रहों के राजकुमार बुध की बदली चाल का सबसे ज्यादा शुभ प्रभाव वृश्चिक राशिवालों के जीवन पर देखने को मिलेगा। अचानक धन की प्राप्ति होगी, जिसके बाद आप लोन क्लीयर कर देंगे। जिन लोगों की अभी तक अपने ड्रीप पार्टनर से मुलाकात नहीं हुई है, जुलाई माह में उनका इंतजार खत्म होगा। जो छात्र किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, उसका परिणाम सकारात्मक आने के योग हैं। संतुलित दिनचर्या को अपनाएंगे तो उम्रदराज जातकों की सेहत में गिरावट नहीं आएगी।
- लकी दिन- रविवार
- लकी रंग- पिंक
- लकी दिशा- उत्तर
कुंभ राशि
जिन लोगों के पैर में चोट लगी हुई है, उन्हें दर्द से छुटकारा मिलेगा। किसी से पैसे उधार ले रखे हैं तो जल्द आप धन वापस कर देंगे। कारोबारी वर्ग मनचाही संपत्ति खरीद सकते हैं। नई नौकरी की तलाश में जुटे जातकों को बुध देव की कृपा से जुलाई माह के मध्य में शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। सोच-समझकर किए गए निवेश से कारोबारियों को लाभ होगा और आर्थिक संकट दूर होगा।
- लकी दिन- शनिवार
- लकी रंग- लाल
- लकी दिशा- दक्षिण
ये भी पढ़ें- Aaj ka Panchang: आज द्वादशी तिथि पर इस समय न करें शुभ कार्य, जानें 07 जुलाई का पंचांग और राहु काल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।