ग्रहों के राजकुमार ‘बुध’ एक शुभ ग्रह हैं, जिनकी चाल में जब भी बदलाव होता है तो उसका अच्छा-खासा प्रभाव लोगों के जीवन पर पड़ता है। खासकर लोगों की बुद्धि, त्वचा, कारोबार और आर्थिक स्थिति में बदलाव आता है। इसके अलावा सेहत में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, करीब एक महीने के बाद 07 जुलाई 2025, वार सोमवार को बुध का नक्षत्र गोचर होगा। सोमवार को प्रात: काल 05 बजकर 55 मिनट पर सूर्य देव ‘अश्लेषा’ नक्षत्र में कदम रखेंगे।
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बुध देव ‘अश्लेषा’ नक्षत्र के स्वामी हैं, जबकि ये नक्षत्र कर्क राशि के अंतर्गत आता है। जिन जातकों का जन्म अश्लेषा नक्षत्र में होता है, उनके ऊपर बुध के प्रत्येक गोचर का गहरा प्रभाव पड़ता है। आज हम आपको पंचांग की मदद से 12 में से उन 3 भाग्यशाली राशियों के राशिफल के बारे में बता रहे हैं, जिनके जीवन पर बुध गोचर का सबसे अधिक सकारात्मक असर पड़ेगा।
मिथुन राशि
मिथुन को बुध की प्रिय राशियों में से एक माना जाता है, जिसके जातकों के ऊपर ग्रहों के राजकुमार के अधिकतर गोचर का प्रभाव पड़ता है। 07 जुलाई 2025 को होने वाले बुध के नक्षत्र परिवर्तन का भी मिथुन राशि के लोगों की जिंदगी पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। नौकरीपेशा जातकों की प्रोफेशनल लाइफ में उन्नति होगी। कारोबारियों का वित्तीय पक्ष मजबूत होगा और पैसों की तंगी की समस्या से मुक्ति मिलेगी। घर में खुशी का वातावरण रहेगा।
- उपाय- बुध के बीज मंत्रों का जाप करें।
- शुभ कलर- हरा
ये भी पढ़ें- Darsh Amavasya 2025: 26 मई को करें इन चीजों का दान, 12 राशियों को मिलेगा पितृ-चंद्र दोष से छुटकारा
कन्या राशि
बुध गोचर से सबसे अधिक लाभ कन्या राशिवालों को होने वाला है। उच्च पदों पर कार्यरत जातकों के लिए आने वाला समय बेहद लाभदायक साबित होगा। बुध देव की कृपा से आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। दुकानदारों को पुराने व रुके हुए भुगतान से फायदा होने के योग हैं। मौसमी बीमारियों के कारण परेशान हैं, तो सेहत में सुधार होगा।
- उपाय- बुधवार का उपवास रखें।
- शुभ कलर- भूरा
वृश्चिक राशि
मिथुन और कन्या के अलावा वृश्चिक राशिवालों की सेहत में भी बुध की कृपा से सुधार आएगा। हाल ही में जिन जातकों का विवाह हुआ है, वो ससुरालवालों के साथ समय बिताएंगे, जिससे रिश्ते में गहराई आएगी। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें ऑफिस में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं जिन्हें वो कुशलता से पूरा करेंगे। पुराने निवेश से दुकानदारों को लाभ मिल सकता है।
- उपाय- कन्याओं को हरे रंग के फल का दान दें।
- शुभ कलर- काला
ये भी पढ़ें- Video: केतु बढ़ाएंगे इस राशिवालों की टेंशन; मन रहेगा परेशान, बढ़ेगी तंत्र-मंत्र में रुचि
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।