Shukra Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में बुध और शुक्र इन दोनों ग्रह का विशेष स्थान है। जो समय-समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसे गोचर कहा जाता है। राशि और नक्षत्र परिवर्तन के अलावा बुध अस्त और उदय भी होते हैं, जिसका गहरा असर 12 राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग के मुताबिक, 29 नवंबर 2024 को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर बुध अस्त हो रहे हैं। जो 13 दिनों बाद 12 दिसंबर 2024 को सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर उदित होंगे। हालांकि इससे पहले प्रेम के कारक ग्रह शुक्र नक्षत्र परिवर्तन करेंगे।
18 नवंबर 2024 को सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर शुक्र पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेंगे। जहां कुछ राशियों के जातकों के ऊपर शुक्र के इस गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा, तो कुछ लोगों को इससे लाभ भी होगा। आज हम आपको पंचांग की मदद से उन तीन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके जातकों के ऊपर बुध के अस्त होने से पहले शुक्र गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ सकता है।
मिथुन राशि
कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर होने के कारण मिथुन राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी से अनबन हो सकती है, जिसके कारण घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा। उम्रदराज जातकों को पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है, जिसके चक्कर में अच्छे-खासे पैसे खर्च होने की संभावना है। खानपान का ध्यान नहीं रखा, तो अस्पताल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों की बॉस से कहासुनी हो सकती है। दुकानदारों को धन हानि होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Guru Gochar: 11 दिन तक इन 3 राशियों पर गुरु बरसाएंगे धन, हर काम में मिलेगी सफलता!
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के आत्मविश्वास में कमी आएगी। कारोबार से जुड़ी नई योजनाएं असफल रहेंगी, जिससे कारोबारियों को तगड़ा नुकसान होने की संभावना है। दुकानदारों की सेल में गिरावट आएगी, जिसका असर मुनाफे पर भी पड़ेगा। शेयर बाजार से अच्छा रिटर्न न मिलने के कारण बिजनेसमैन का मन परेशान रहेगा। लव लाइफ में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। उम्रदराज लोग जोड़ों के दर्द के कारण आने वाले कुछ दिनों तक परेशान रहेंगे।
मकर राशि
नए ग्राहकों के न मिलने के कारण कारोबारियों के काम में तेजी नहीं आएगी। इसके अलावा मुनाफे में भी गिरावट आने की संभावना है। दुकानदारों को अचानक धन हानि हो सकती है, जिसके कारण आर्थिक स्थिति में तेजी से गिरावट आएगी। नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन नहीं हो पाएगा, जिसके कारण मन परेशान रहेगा। पारिवारिक जीवन में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं, जिसका असर शादीशुदा जातकों की सेहत पर भी पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Ayodhya में ठंड से ऐसे बचेंगे रामलला; नहाने, खानपान में होगा बदलाव, विशेष होगी देखभाल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।