---विज्ञापन---

Ank Jyotish 31 October 2023: आज 3 और 5 मूलांक वालों पर बजरंग बली रहेंगे खूब मेहरबान, नौकरी और व्यापार में होगा जबरदस्त धन लाभ

Ank Jyotish, 31 October 2023: अंक ज्योतिष के अनुसार 31 अक्टूबर का दिन 3 और 5 मूलांक वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। बजरंग बली की कृपा से कारोबार में उन्नति होगी।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Oct 30, 2023 19:05
Share :
Ank Jyotish, Ank rashifal today, daily numerology, Mulank, numerology horoscope in hindi, numerology horoscope today, Numerology Today
ank jyotish

Ank Jyotish 31 October 2023: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि अंको की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंको से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा ।आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि  अंक शास्त्र के द्वारा।आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में तरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार।

आज है 31 अक्टूबर 2023 मंगलवार का तो, चलिए अब बात करेंगे अंको की।आज की तिथि को अगर हम जोड़ करके देखें तो अंक बनता है

---विज्ञापन---

3+1+10+2+0+2+3=21

अंको को जोड़ करके की तिथि का अंक बनता है 3।
अंक का स्वामी  गुरू को माना गया है।
जानते हैं कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन।

---विज्ञापन---

मूलांक 1

यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1। तो आपके राशि स्वामी होते हैं सूर्य।

करियर- कार्य क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा आज आपको मान सम्मान मिल सकता है यदि राजनीतिक क्षेत्र में जुड़े हुए हैं तो आपके लिए कोई खुशखबरी आ सकती है।

मनी- धन में वृद्धि हो सकती है। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। शाम के समय में धन लाभ होगा।

लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंध मैं तकरार हो सकती है इसीलिए वाणी पर नियंत्रण रखें चले क्रोध पर नियंत्रण रख कर के चलें।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में सुधार दिखेगा। तरोताजा  एवं ऊर्जावान महसूस करेंगे।

शुभ रंग-ब्राउन

उपाय – हनुमान जी को बूंदी अर्पित करें ।

यह भी पढ़ें- धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदते समय रखें 5 बातों का ध्यान, मिलेगा सौभाग्य का वरदान

मूलांक 2

यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2। राशि स्वामी बनते हैं चंद्रमा।

करियर- करियर में बदलाव आएंगे मगर मेहनत करने की आवश्यकता है मेहनत के शुभ परिणाम मिलेंगे।

मनी- आर्थिक स्थिति बेहतर होगी अचानक से धन लाभ हो सकता है मित्रों से भी धन लाभ होने की संभावना है।

लव रिलेशनशिप- परिवार में सुख बना रहेगा प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा मगर छोटी-छोटी बातों को लेकर के तनाव हो सकता है।

शुभ रंग- सिल्वर

उपाय हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।

मूलांक 3

कि आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं।

करियर- करियर में लाभ होगा मगर काम बिगड़ने की भी संभावना है। कार्यक्षेत्र में मन लगाकर के काम करें। व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा।

मनी- रुका हुआ धन वापस आएगा मगर यह समय सही नहीं है यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो।

लव रिलेशनशिप- परिवार के साथ समय अच्छा बीतेगा प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखें यदि ओबेसिटी है तो आज खाने पीने का ध्यान ज्यादा रखें।

शुभ रंग- पीला

उपाय हनुमानजी को सुपारी  अर्पित करें।

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों नहीं पहनने चाहिए मरे हुए व्यक्ति के कपड़े? गरुड़ पुराण से जानें इसका रहस्य

मूलांक 4

अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4। आपके राशि स्वामी राहु है।

करियर- करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे यदि नौकरी ढूंढ रहे थे तो नौकरी मिलने की संभावना है परंतु मेहनत करने की आवश्यकता है व्यवसाय में भी आपको लाभ प्राप्त होगा।

मनी- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी साथ ही लाभ भी प्राप्त होगा अगर धन में निवेश करना चाहते हैं तो आज निवेश के लिए दिन बेहतर रहेगा।

लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं शाम का समय अच्छा रहेगा पुराने मित्रों से अचानक से मुलाकात हो सकती है।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पुराने रोग ना उभरे इसीलिए स्वास्थ्य का ध्यान रख कर के चले।

शुभ रंग- जामुनी

उपाय- हनुमान जी को सिन्दूर अर्पित करें।

मूलांक 5

यदि आपने किसी भी महीने की 5,23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध।

करियर- कार्य क्षेत्र एवं व्यवसाय में मेहनत का फल प्राप्त होगा। उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है आज। समय से प्रमोशन के लिए सोच रहे थे तो आज खुशखबरी मिलने की भी संभावना है।

मनी- आर्थिक स्थिति मे सुधार आएगा। धन को लेकर के खुशहाल महोल घर में बना रहेगा। धन खर्च पर नियंत्रण रखें।

लव रिलेशनशिप – परिवार के सदस्यों के साथ समय बेहतरीन व्यतीत होगा। रिश्तेदारों का आना जाना हो सकता है। मित्रों से भी मुलाकात हो सकती है ।पार्टनर का सहयोग बना रहेगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।सारा दिन भागदौड़ की वजह से थकावट महसूस होगी।

शुभ रंग- हरा

उपाय- हनुमान जी को जलेबी अर्पित करें ।

यह भी पढ़ें- इस साल कब है अहोई अष्टमी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि

मूलांक 6

यदि आपने किसी भी महीने की 6,24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र।

करियर- कैरियर में लाभ प्राप्त होगा नहीं सफलताएं आपको मिल सकती है ।व्यवसाय में खुशखबरी या नया काम आरंभ होने की संभावना बन सकती है।

मनी- आर्थिक स्थिति में सुधार महसूस होगा धन का आगमन होगा मगर धन भी अधिक खर्चा हो सकता है।

लव रिलेशनशिप- परिवार के  सभी सदस्य एकत्रित हो सकते हैं। किसी फंक्शन का आयोजन कर सकते हैं जिसके कारण हर्षोल्लास मन में रहेगा मगर अनावश्यक विवाद से बचें।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। यदि मधुमेह की बीमारी है तो इसमें आपको आराम मिलेगा और जिन लोगों को मधुमेह नहीं है उन लोगों को भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।

शुभ रंग- हल्का चमकीला गुलाबी।

उपाय हनुमान जी को गुलाब का इत्र अर्पित करें।

मूलांक 7

यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है, तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु।

करियर- समय मिलाजुला रहेगा। पत्रकार है तो आपके लिए खुशखबरी हो सकती है कार्यक्षेत्र में। व्यवसाय के लिए मेहनत करने की आवश्यकता है।

मनी- आर्थिक स्थिति मिली-जुली रहेगी अधिक धन खर्च ना करें।

लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में समय अच्छा बीतेगा। यदि आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है तो अपने प्रेमी से मिलने की संभावना बन सकती है। परिवार का सहयोग बना रहेगा।

स्वास्थ्य-  स्वास्थ्य ध्यान रखने की आवश्यकता है ।गले में इंफेक्शन हो सकते हैं। बाहर काम खाने पीने से बचें।

शुभ रंग-ब्राउन

उपाय- हनुमान जी को लौंग अर्पित करें।

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में रख रहीं हैं करवा चौथ का व्रत? तो रखें 5 बातों का ध्यान, वरना बच्चे के लिए होगा नुकसान

मूलांक 8

अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि ।

करियर- कार्यक्षेत्र में प्रमोशन हो सकती हैं। व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। बिजनेस सपोर्ट से लाभ प्राप्त होने की संभावना है।

मनी- धन संपत्ति में लाभ होगा। यदि किसी को धन देते हैं तो सोच समझ कर आज धन देने की आवश्यकता है नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है।

लव रिलेशनशिप- शाम का समय परिवार के साथ समय बिताएंगे पार्टनर के साथ रोमांस कर सकते हैं।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में हर आएगा मगर अनावश्यक खाना ना खाए नहीं तो पेट की समस्या हो सकती है।

शुभ रंग- नीला

उपाय हनुमान जी को पान का पत्ता  अर्पित करें।

मूलांक 9

आपने किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। आपके  मूलांक के स्वामी हैं मंगल

करियर- कैरियर में लाभ प्राप्त होगा जो लोग जिनके सेक्टर से जुड़े हुए हैं उन लोगों के लिए खुशखबरी है हो सकती है। कैरियर को लेकर के व्यवसाय करने वालों को भी खुशखबरी प्राप्त होगी।

मनी- धन लाभ होगा आर्थिक स्थिति के लिए समय अच्छा रहेगा। धन निवेश करने के लिए समय अच्छा है मगर जुआ सट्टा ना खेले।

लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों के मामले अच्छे रहेंगे। परिवार में पिता या पिता समान जैसे किसी व्यक्ति से अनबन हो सकती है इसलिए वाणी पर नियंत्रण रख कर के चले।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। ऊर्जावान महसूस करेंगे मगर उच्च रक्तचाप की परेशानी है तो आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रख  कर के चले।

शुभ रंग- ऑरेंज

उपाय-  हनुमान जी को गुलाब अर्पित करें।

यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर न दिखें चांद तो 5 तरीकों से भी पा सकती हैं चंद्र देव का आशीर्वाद, पूजा हो जाएगी सफल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

Raghvendra Tiwari

First published on: Oct 30, 2023 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें