Ank Jyotish, 23 October 2023: ज्योतिष शास्त्र की शाखाओं से निकलता है अंकशास्त्र। एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि अंको की दुनिया में छुपा होता है आपका भविष्य। अंको से आप जान सकते हैं आपका आने वाला समय कैसा रहेगा ।आपका जीवन कैसा रहेगा। किससे आपकी मित्रता होगी किस व्यक्ति से आपकी शत्रुता होगी। और भी बहुत कुछ आप जान सकते हैं कि अंक शास्त्र के द्वारा।आज हम जानेंगे अंक शास्त्र के अनुसार आपका आज का दिन कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या प्रेम संबंध मधुर होंगे। क्या आपके स्वास्थ्य में तरावट आएगी। आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। यह सब जानेंगे हम अंक शास्त्र के अनुसार।
आज है 23 अक्टूबर 2023 दिन है सोमवार का।अगर अंको की दुनिया में चले तो आज की तिथि को हम जोड़ करके बनाएंगे 2+3+10+2+0+2+3=22 अंको को जोड़ करके की तिथि का अंक बनता है 4। आइए जानते हैं कैसा रहेगा 1 से लेकर के 9 मूलांक वालों तक का दिन।
मूलांक 1
यदि आपने किसी भी महीने की 1,10,19,28 तिथि पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 1। तो आपके राशि स्वामी होते हैं सूर्य।
करियर- कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्रदान होंगे व्यापार में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे सहयोगी का साथ मिलेगा।
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ प्राप्त होगा। धन आने की संभावना बनेगी।
लव रिलेशनशिप- प्रेमी के साथ समय बिताएंगे। उनका समय परिवार वालों के साथ बिताना संभव है। दांपत्य जीवन में खुशहाल माहौल रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पुराने लोगों से छुटकारा प्राप्त होगा।
शुभ रंग- हल्का हरा
उपाय – शिवलिंग पर चंदन अर्पित करें।
यह भी पढ़ें- मेष से लेकर मीन राशि वाले अष्टमी पर करें ये खास उपाय, जमकर होगी धन की बरसात
मूलांक 2
यदि आपने किसी भी महीने की 2,11,20,29 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 2। राशि स्वामी बनते हैं चंद्रमा।
करियर- कार्य क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। प्रमोशन होने की संभावना है। यदि बिजनेस पार्टनर के साथ या पिता के साथ करते हैं तो लाभ होना असंभव है।
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा। कहीं से अधिक मात्रा में धन आने की संभावना बनेगी।
लव रिलेशनशिप- परिवार वालों के साथ समय अच्छा बीतेगा । प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी जो लोग प्रेम संबंध में नहीं है वह आज प्रेम में पड़ सकते हैं
स्वास्थ्य- मानसिक तनाव से मुक्त रहेंगे। मगर वही मूड स्विंग्स फिर होने की संभावना है ।अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।
शुभ रंग- पिस्ता
उपाय- खीर शिव परिवार को अर्पित करें।
मूलांक 3
कि आपने महीने की 3, 12,21 या 30 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 3। आपकी राशि स्वामी बृहस्पति हैं।
करियर- कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा आपको आपकी मेहनत का फल आज जरूर मिलेगा।
मनी- आर्थिक स्थिति में लाभ होगा। धन प्राप्त होने की संभावना है। धन को लेकर के मन प्रसन्न रहेगा।
लव रिलेशनशिप- मन प्रसन्न होने की वजह से प्रेम में मधुरता रहेगी। परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।मगर तला हुआ खाना ना खाए।
शुभ रंग- सफेद
उपाय- मां गौरी की पूजा अर्चना करें।
यह भी पढ़ें- व्यक्ति अपनी सिर्फ 4 आदतों से बन जाता है कंगाल, हर समय पैसों की होती है किल्लत
मूलांक 4
अपने किसी भी महीने की 4,13,22,31 को जन्म लिया है आपका मूलांक बनेगा 4। आपके राशि स्वामी राहु है।
करियर- कार्यक्षेत्र में मेहनत करने की आवश्यकता है। आज परिणाम मिले-जुले रहेंगे। अपने आसपास के लोगों से सतर्क रहें।
मनी- आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव रहेगा। धैर्य बनाए रखें। भावुक होकर निर्णय ना ले।
लव रिलेशनशिप- मानसिक तनाव हो सकता है इसीलिए रिश्तो में संभल करके फैसला लें और वार्तालाप भी शांति से करें नहीं तो विवाद होने की संभावना है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य मिला जुला रहेगा जिसके कारण आपको मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है स्वास्थ को लेकर के चिंता रहेगी।
शुभ रंग- मेहंदी
उपाय- धर्म स्थान पर मिट्टी का पात्र का दान करें।
मूलांक 5
यदि आपने किसी भी महीने की 5,23 या 14 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है पांच। राशि स्वामी है बुध।
करियर- करियर को लेकर के दिन मिलाजुला रहेगा ।मन में काम के प्रति आशंकाएं बनी रहेंगी। मेहनत करने की आवश्यकता है।
मनी- आर्थिक मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। धन को लेकर के किसी पर विश्वास करके ना चले।
लव रिलेशनशिप- परिवार का कोई सदस्य आपका काम को संभालने में साथ देगा। आज पार्टनर का सपोर्ट भी बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बनी रह सकती हैं ।मन दुविधा में रहेगा। पेट एवं मूत्र संबंधित परेशानी इस दौरान उत्पन्न हो सकती है।
शुभ रंग- लाल
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक 6
यदि आपने किसी भी महीने की 6,24 या 15 तारीख पर जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 6। आपके राशि स्वामी है शुक्र।
करियर- कार्य क्षेत्र में दिन मिलाजुला रहेगा नई योजनाएं व्यापार एवं कार्यक्षेत्र में बनानी जरूरी है नहीं तो आप के प्रतियोगी आप से आगे निकल सकते हैं।
मनी- धन निवेश करने का सही समय नहीं है इसीलिए निवेश करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले ले। धन को लेकर के स्थिति गंभीर रह सकती है।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों एवं पारिवारिक जीवन में तनाव बना रहेगा वाणी पर संयम रखें क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो विवाद में फंस सकते हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ध्यान रख कर के चले। वाहन चलाते वक्त ध्यान रखा कर के चले नहीं तो दुर्घटना होने की संभावना बन सकती है।
शुभ रंग- नीला
उपाय- चीनी का दान करें।
यह भी पढ़ें- शुक्र ग्रह की होती है 6 मूलांक के जातकों पर विशेष कृपा, जन्म लेते ही बन जाते हैं बड़े रोमांटिक और पैसे वाले
मूलांक 7
यदि आपने किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 7। आपकी राशि स्वामी है केतु।
करियर- कार्य क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा व्यापार में वातावरण अनुकूल बना रहेगा। साथियों का सहयोग मिलने की संभावना है। कार्य क्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।
मनी- कार्य क्षेत्र में लाभ होने के कारण इसका प्रभाव आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है जिसके कारण आने वाले समय में आर्थिक स्थिति मजबूत होती नजर आ रही है।
लव रिलेशनशिप- पुराने मित्रों से मिलने की संभावना है। प्रेम संबंधी मामलों में दिन अच्छा रहेगा ।परिवार का सहयोग बना रहेगा।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान देने की आवश्यकता है ।पेट से संबंधित रोग आपको परेशान कर सकते हैं खाने-पीने पर नियंत्रण रखें।
शुभ रंग- हल्का ग्रे
उपाय- चावल का दान करें।
मूलांक 8
अपने किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लिया है तो आपका मूलांक बनता है 8। आपके मूलांक के स्वामी है शनि ।
करियर- कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं इसीलिए किसी बड़े की सलाह लेना आवश्यक है। निर्णय लेने से पहले किसी पढ़े की सलाह लें और धैर्य बनाए रखें।
मनी- धन को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। धन को लेकर के किसी पर भी विश्वास करके ना चले।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रख कर चलें। आज तनाव महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र को लेकर के चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा इसीलिए सर पर भारी बोझ महसूस कर सकते हैं।
शुभ रंग- नीला
उपाय- पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
मूलांक 9
आपने किसी भी महीने की 9 ,18 या 27 तारीख को जन्म लिया है आपका मूलांक बनता है 9। आपके मूलांक के स्वामी हैं मंगल
करियर- कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे ।आज व्यापार में नई योजनाएं बना सकते हैं।
मनी- धन को लेकर के लाभ प्राप्त होगा आने वाले समय में आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी।
लव रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों में अचानक से निर्णय ना लें नहीं तो विवाद में पड़ सकते। मित्रों का सहयोग जरूरी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है गले से संबंधित रोग उत्पन्न हो सकते हैं।
शुभ रंग – नारंगी
उपाय- दूध का दान करें ।
यह भी पढ़ें- शनि और बुध की 5 दिन पहले बदली चाल, 3 राशियों को सालभर तक होगा लाभ
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।