Aloe Vera Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई ऐसा पेड़, पौधे और वनस्पतियों के बारे में बताया गया है, जो कि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाने में काफी मददगार साबित होता है। ऐसा ही एक पैसा है- एलोवेरा। इस पौधे के बारे में वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं, जो कोई अपने घर में इसको उचित दिशा में लगाता है, उसे धन-दौलत की कमी नहीं होती। हलांकि अधिकांश घरों में एलोवेरा का पौधा लगा होता है, लेकिन कई लोगों को इसे लगने की सही दिशा के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में व्यक्ति घर में एलोवेरा का पौधा रहते हुए भी धन लाभ से वंचित रह जाता है। आइए वास्तु शास्त्र के अनुसार, जानते हैं घर में एलोवेरा को लगाने की सही दिशा।
धन लाभ के लिए एलोवेरा
वास्तु शास्त्र के जानकार बता रहे हैं कि धन लाभ के लिए एलोवेरा का पौधा खास है। वैले तो इसे पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे घर के आंगन, बालकनी या बगीचे में लगा सकते हैं। एलोवेरा को गमले में भी लगाया जा सकता है। मान्यता है कि इसे लगाने से ना सिर्फ धन का आवक बढ़ता है, बल्कि घर की नकारात्मकता भी दूर होती है।
लव लाइफ में मधुरता लाने के लिए
एलोवेरा से जुड़ा वास्तु उपाय लव लाइफ की दिक्कतों को दूर कर उसमें मधुरता लाता है। वास्तु नियम के मुताबिक घर में एलोवेरा को पूर्व दिशा में लगाने से धीरे-धीरे लव लाइफ से जुड़ी तमाम परेशानियों को दूर कर देता है। इसके अलावा एलोवेरा के इस उपाय से करियर में भी तरक्की होती है।
यह भी पढ़ें: चंद्र ग्रहण के तुरंत बाद पलटी मारेगी इन राशियों की किस्मत! बिजनेस-जॉब से आएगा अकूत धन
सुख-समृद्धि के लिए
वास्तु शास्त्र के जानकारों की मानें तो बड़ी से बड़ी बीमारी और तनाव को दूर करने में भी एलोवेरा का उपाय टॉनिक की तरह काम करता है। ऐसे में ऐलोवेरा के पौधे को घर की पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से नौकरी-व्यापार में दिन-रात तरक्की होने लगती है। साथ ही व्यक्ति हमेशा खुशहाल जिंदगी जीता है।
इस दिन में ना लगाएं एलोवेरा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक उत्तर-पश्चिम दिशा में गलती से भी एलोवेरा का पौधा नहीं लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है और जीवन में अशुभ परिणाम भुगतने पड़ते हैं। ऐसे में एलोवेरा का पौधा लगाते वक्त इसकी उचित दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: दिवाली कब है? 11 या 12 नवंबर को, कंफ्यूजन करें दूर, नोट करें सही तिथि और शुभ चौघड़िया मुहूर्त
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।