Aaj ka Panchang 5 November 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए जितना महत्व देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा के व्रत का है, उतनी ही खास आस्था गुरु नानक जयंती से जुड़ी है. गुरु नानक जयंती के दिन गुरु नानक जी की पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं का स्मरण किया जाता है. वहीं, देव दीपावली पर भगवान विष्णु और शिव जी की पूजा की जाती है, जबकि कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान-दान करना शुभ होता है. इसके अलावा लक्ष्मी जी की पूजा करने से भी लाभ होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार 5 नवंबर 2025 को ये तीनों त्योहार मनाए जा रहे हैं.
तिथि और दिशा शूल
आज शाम 6 बजकर 49 मिनट तक कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रहेगी, जिसके बाद प्रतिपदा तिथि का आरंभ होगा. कल सुबह तक प्रतिपदा तिथि रहेगी. इसके अलावा आज दिनभर उत्तर दिशा शूल रहेगी.
संवत और चंद्रमास

सूर्योदय, सूर्यास्त और चन्द्रोदय
- सूर्योदय- सुबह 06:36
- सूर्यास्त- शाम 05:33
- चन्द्रोदय- शाम 05:11
नक्षत्र और करण
नक्षत्र की बात करें तो इस समय अश्विनी चल रहा है, जिसका समापन सुबह 09:40 मिनट पर होगा. इस नक्षत्र के बाद भरणी नक्षत्र का आरंभ होगा, जो कल सुबह तक रहेगा. इसके अलावा आज सुबह 08:44 मिनट तक विष्टि करण रहने वाला है, जिसके बाद शाम 6 बजकर 49 मिनट तक बव करण रहेगा. वहीं, दिन के अंत में बालव करण रहेगा.
ये भी पढ़ें- Shubh-Ashubh Sanket: कुत्ते का बार-बार रास्ता काटना या दिखना है अहम संकेत, जानें क्या कहता है शकुन शास्त्र
आज का शुभ समय

आज का अशुभ समय

आज के शुभ-अशुभ योग
आज प्रात: काल से लेकर सुबह 11 बजकर 28 मिनट तक सिद्धि योग रहेगा, जिसके बाद देर रात तक व्यातीपात योग रहेगा. इसके अलावा आज सुबह 09:40 से लेकर कल सुबह 06:34 मिनट तक आडल योग रहेगा, जबकि विडाल योग आज सुबह 06:34 मिनट से कल सुबह 06:37 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: प्यार के मामले में 5 नवंबर का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? राशि अनुसार जानें
नवग्रहों की स्थिति
- मेष राशि- चंद्र ग्रह
- मीन राशि- शनि ग्रह
- सिंह राशि- केतु ग्रह
- कुंभ राशि- राहु ग्रह
- तुला राशि- शुक्र ग्रह और सूर्य ग्रह
- वृश्चिक राशि- मंगल ग्रह और बुध ग्रह
- कर्क राशि- गुरु (देवगुरु बृहस्पति) ग्रह
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










