Ghaziabad news child drowning:गाजियाबाद से बड़ी खबर है। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के गांव में एक मासूम बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। खबर सुनते ही बच्चे में घर में मातम पसर गया, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के मुताबिक, घटना गांव मकनपुर की है। बच्चों की मां को उस समय पता चला, जब बच्चा घर पर नहीं दिखाई दिया और आसपास तलाश करने पर भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तो मां परेशान हो गई।
मां सदमे से बेहोश
आसपास के लोग भी सूचना मिलने पर बच्चे की तलाश में जुट गए। सारा गांव छान मारा तो शौचालय के पास बने अस्थाई सेफ्टी तालाब में खोजबीन में कामयाबी हासिल हुई। बच्चा उसमें डूबी हालत में था, जब उसे बाहर निकाला गया तो उसकी धड़कन बंद हो चुकी थी। डाक्टर को दिखाया गया तो उन्होंने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही मां सदमे से बेहोश हो गई। आसपास की महिलाएं उसे सांत्वना देने में जुट गई।
तालाब में बच्चा कैसे पहुंचा?
अस्थाई सेफ्टी तालाब में बच्चा कैसे पहुंचा? जब इस मामले की पड़ताल की गई तो बच्ची की दादी ने बताया कि घर में शौचालय नहीं है। बच्ची की मां जब दोपहर के वक्त शौचालय के लिए बाहर खेतों में सेफ्टी तलाब के पास गई थी तो बच्चा भी उसके पीछे पीछे वहां पहुंच गया, लेकिन उसकी मां इस बात से अंजान थी। जब बच्चे की मां वापस आई तो बच्चे के बारे में पड़ोस में पूछा गया, लेकिन बच्चा नहीं मिला लेकिन कुछ देर बाद यह बच्चा मिला लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी।
पीड़ित परिवार के चार बच्चे
बच्चों की दादी ने आरोप लगाया है कि मकान मालिक अस्थाई झुगियों का किराया तो लेता है लेकिन कोई सुविधा नहीं देता, जिसकी वजह से ही आज उनका पोता मेरी आंखों के सामने से हमेशा के लिए चला गया। बच्चों के पिताजी बेंगलुरु में एक कैंटीन पर काम करते हैं। गौरतलब है कि पीड़ित परिवार के चार बच्चे थे।