---विज्ञापन---

भारत की तिहाड़ है दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी जेल, टॉप 10 में अमेरिका की 6; नंबर 1 पर कौन?

Top 10 Biggest Jails In World: दुनिया की 10 सबसे बड़ी जेलों में पहले स्थान पर फिलीपींस की जेल आती है। भारत की तिहाड़ जेल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। पढ़िए पूरी लिस्ट

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Apr 1, 2024 20:40
Share :
Prison Room
Representative Image (Pixabay)

Top 10 Biggest Jails In World : जेलों को सामाजिक न्याय और अपराधियों पर रोकथाम का सिंबल माना जाता है। दुनियाभर के अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरह की जेल हैं लेकिन उद्देश्य सबका एक ही होता है। कई जेलों को उनके आकार और कैदियों को रखने की क्षमता के लिए जाना जाता है। इस रिपोर्ट में जानिए दुनिया की 10 सबसे बड़ी जेल कौन सी हैं और उनकी क्षमता कितनी है।

दुनिया की 10 सबसे बड़ी जेलों में भारत की तिहाड़ जेल का नाम भी शामिल है। राजधानी नई दिल्ली में स्थित तिहाड़ जेल इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। रिपोर्ट्स के अनुसार 400 एकड़ के क्षेत्रफल में बनी इस जेल में 19,500 कैदी बंद हैं। दुनिया की सबसे बड़ी जेल की बात करें तो वह है फिलीपींस में स्थित न्यू बिलिबिड जेल। साल 1940 में बनी इस मैक्सिमम सिक्योरिटी फैसिलिटी में 28,500 कैदी हैं।

---विज्ञापन---
New Bilibid Prison

New Bilibid Prison, Philippines

---विज्ञापन---

दूसरे स्थान पर तुर्की की जेल

दूसरे नंबर पर तुर्की में स्थित सिलिवरी प्रिजन है जहां बंद कैदियों की संख्या 22,000 है। यह यूरोप की सबसे बड़ी करेक्शनल फैसिलिटी है और आधुनिक हाई सिक्योरिटी इंतजामों से लैस है। तीसरे स्थान पर थाईलैंड की क्लोंग प्रेम सेंट्रल प्रिजन है जिसकी क्षमता 20,000 तक कैदियों की है। यहां बंद करीब 30 प्रतिशत कैदी विदेशी हैं। कोविड-19 के दौरान इसकी पांच इमारतों को अस्पताल बनाया गया था।

अमेरिका की 6 जेल शामिल

टॉप 10 सबसे बड़ी जेलों में अमेरिका की 6 जेल शामिल हैं। लिस्ट में चौथे स्थान पर लॉस एंजिलिस काउंटी जेल, छठे पर न्यूयॉर्क सिटी में राइकर्स आइलैंड जेल और सातवें पर टेक्सास में स्थित द हैरिस काउंटी जेल आती है। वहीं, फीनिक्स एरिजोना में स्थित मैरीकोपा काउंटी जेल आठवें, फिलाडेल्फिया की कुर्रान फ्रॉमनहोल्ड करेक्शन फैसिलिटी 9वें और फ्लोरिडा की मेट्रो वेस्ट डिटेंशन केयर 10वें नंबर पर है।

10 सबसे बड़ी जेलों की लिस्ट

1. न्यू बिलिबिड प्रिजन (फिलीपींस)
2. सिलिवरी प्रिजन (तुर्की)
3. क्लोंग प्रेम सेंट्रल प्रिजन (थाईलैंड)
4. लॉस एंजिलिस काउंटी जेल (अमेरिका)
5. तिहाड़ जेल (भारत)
6. राइकर्स आइलैंड (अमेरिका)
7. द हैरिस काउंटी जेल (अमेरिका)
8. द मैरीकोपा काउंटी जेल (अमेरिका)
9. करन-फ्रॉमहोल्ड करेक्शनल फैसिलिटी (अमेरिका)
10. मेट्रो वेस्ट डिटेंशन सेंटर (अमेरिका)

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की कुर्सी पर खतरा!

ये भी पढ़ें: चोरों ने चुरा ल‍िए यूक्रेन के 332 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें: एवरेस्ट बेस कैंप तक पहुंचा 2 साल का बच्चा

ये भी पढ़ें: नवाज शरीफ की 1 लाख की टोपी पर बवाल

(canadianpharmacy365.net)

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

Edited By

rahul solanki

First published on: Jan 29, 2024 09:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें