World Dirtiest Man: दुनिया के सबसे गंदे इंसान की 94 साल की उम्र में निधन हो गया। दरअसल, अमौ हाजी को पानी से डर लगता था और कुछ दिनों पहले गांव के कुछ लोगों ने पकड़कर उसे नहलाया था। बताया जा रहा है कि नहाने के कुछ दिनों बाद ही अमौ हाजी की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ईरान के अमौ हाजी की शादी नहीं हुई थी और उसने करीब 60 सालों से अधिक समय से स्नान नहीं किया था। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी जिसके बाद उन्हें दुनिया का सबसे गंदा इंसान कहा जाने लगा था। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 23 अक्टूबर (रविवार) को ईरान के दक्षिणी प्रांत फार्स के देजगाह गांव में अंतिम सांस ली। अभी पढ़ें – केन्या में बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीईओ और एक अन्य की हत्या, लापता होने के दो माह बाद खुलासा---विज्ञापन---
---विज्ञापन---