TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

फ्लाइट में अमेरिकी महिला की करतूत, पैंट उतारी और नीचे बैठ गई; देखें वायरल वीडियो

Woman Pull down Pants: अमेरिका की एक महिला ने फ्लाइट में जमकर बवाल किया। उसने पहले अपनी पैंट उतार दी और फिर यात्रियों को धमकी देने लगी।

महिला ने फ्लाइट में उतारी पैंट
Woman Pull down Her Pants On Flight Threatens Crew And Passengers: अमेरिका में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में एक महिला ने जमकर बवाल किया। महिला ने पहले तो अपनी पैंट उतार दी और यात्रियों को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगी। इसके बाद उसने क्रू मेंबर्स और यात्रियों को जान से मारने की धमकी दी। यह घटना नवंबर की बताई जा रही है। इस पूरे मामले को एक यात्री ने अपने कैमरे में भी कैद किया और फिर फेसबुक पर अपलोड कर दिया। 29 जनवरी को दर्ज हुई शिकायत मिला जानकारी के मुताबिक, पेंसिलवेनिया की एक कोर्ट में 29 जनवरी को एक शिकायत दर्ज की गई, जिसमें बताया गया कि 60 वर्षीय डल्स ह्यूर्टस 20 नवंबर को ऑरलैंडों से फिलाडेल्फिया जा रही फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में सवार हुईं। इस दौरान उसने दो कॉकटेल पी। वहीं, जब विमान लैंड करने वाला था तो वह अपनी सीट से उठी और वॉशरूम जाने लगी। इस पर फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे अपनी सीट पर बैठे रहने के लिए कहा, लेकिन महिला को यह अच्छा नहीं लगा और दोनों की बहस होने लगी। महिला ने फ्लाइट अटेंडेंट को कहे अपशब्द बताया जाता है कि महिला ने फ्लाइट अटेंडेंट को अपशब्द कहे और फिर अपनी सीट पर वापस चली गई। विमान के लैंड करने पर महिला ने यात्रियों को अपशब्द कहने शुरू कर दिए, जिस पर फ्लाइट अटेंडेंट ने इसकी जानकारी कैप्टन को दी। कैप्टन ने सुरक्षाकर्मियों को इस बारे में सूचित किया। यह भी पढ़ें: कौन है वो भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर? जिस पर फ्लाइट में अश्लील हरकत करने का लगा था आरोप महिला ने उतारी पैंट और अंडरवीयर महिला ने टॉयलेट तक जाने के लिए यात्रियों को अपने रास्ते से हटाना शुरू कर दिया। हालांकि, फ्लाइट अटेंडेंट और अन्य लोगों ने उसे रोक लिया। इस पर महिला अपनी पैंट और अंडरवीयर नीचे खींच ली और गलियारे में ऐसे बैठ गई कि जैसे वह पेशाब करने जा रही हो। बाद में, वह सीधी खड़ी हो गई। यात्रियों को दी जान से मारने की धमकी इसके बाद महिला दरवाजे की ओर बढ़ने लगी और यात्रियों से कहने लगी- मुझे गुजरने दो। जब क्रू मेंबर्स ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह गाली देने लगी। उसने यात्रियों को जान से मारने की भी धमकी दी। फिलहाल महिला के खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है। यह भी पढ़ें: अमेरिका में सांसद ने इंस्टाग्राम के खिलाफ दर्ज कराया केस, बेटे की आत्महत्या से जुड़ा है मामला


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.