---विज्ञापन---

बॉयफ्रेंड की 9 साल की बेटी को कुत्ते से कटवाया, मार-मारकर अधमरा किया, सीसीटीवी में कैद हुई हैवानियत

Crime News: जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मार्टिन अपने बच्चों के साथ ब्वॉयफ्रेंड लोजुआन सेशंस के साथ रहती थी, लेकिन जमरिया के साथ उसका व्यवहार ठीक नहीं था और उसके साथ अन्य बच्चों से उलट व्यवहार किया जाता था।

Edited By : Nandlal Sharma | Updated: Sep 1, 2024 09:07
Share :
uk Crime News

Crime News: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड की 9 साल की बेटी की जान ले ली। महिला ने अपने रॉटवीलर कुत्ते को बच्ची के ऊपर हमला करने के लिए भड़काया और खुद भी बच्ची पर हमला करती रही, जब तक कि वह बेसुध नहीं हो गई। महिला ने इस घटना को अपने बॉयफ्रेंड के घर पर ही अंजाम दिया। दोनों साथ रहते थे।

34 वर्षीय टायशेल एलिस मार्टिन ने पुलिस को बताया कि 17 जून को जब फैमिली वैकेशन पर जाने के लिए वह जमरिया सेशंस को जगाने गई तो उसे बेहोश पाया। लेकिन पुलिस को जमरिया की मौत के मामले में मार्टिन की भूमिका पर संदेह हुआ, क्योंकि जमरिया के शरीर पर जलन, कट और चोट के साथ काटने के निशान थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ेंः ओ भाई साहब! ट्रेडिशनल चमड़े को कहें Bye Bye, मार्केट में आया Beer से बना लेदर; जानें

पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया कि जमरिया पर हमला करने के लिए महिला अपने रॉटवीलर कुत्ते को भड़का रही थी, इसके बाद कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया और मार्टिन खुद बच्ची को पीटने लगी।

---विज्ञापन---

सीसीटीवी फुटेज में मार्टिन को बच्ची को लात मारते हुए देखा जा सकता है, आरोपी महिला बच्ची को तब तक लात मारती है, जब तक कि वह लगड़ाने नहीं लगती है। फिर फर्श पर घसीटती है और दोबारा मारती है। सीसीटीवी फुटेज में महिला को यह कहते हुए सुना गया कि वह बच्ची की हत्या करना चाहती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची के साथ इस तरह की हिंसा कोई नई बात नहीं थी, क्योंकि बच्ची को अक्सर किसी वस्तु से मारने, दीवार पर लंबे समय तक बिठाए रखने और अन्य प्रकार के दुर्व्यवहार जैसी सजाएं दी जाती थीं। सीसीटीवी फुटेज को देखने वाले पुलिस कर्मियों ने इसे बाल शोषण का सबसे खराब केस बताया है। बच्ची की मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। मासूम बच्ची की मौत हो गई है।

ब्वॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया

28 अगस्त को पुलिस ने मार्टिन को गिरफ्तार कर लिया। मार्टिन की गिरफ्तारी के दो दिन बाद पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड लोजुआन सेशंस को भी गिरफ्तार कर लिया। मार्टिन के खिलाफ बाल शोषण और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है। वहीं लोजुआन सेशंस के खिलाफ बच्ची की हत्या का मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ेंः अगर विदेश से मिले नौकरी का ऑफर, जाना जरा संभलकर; इस विदेशी ‘जामताड़ा’ की कहानी सुनकर उड़ जाएंगे होश

जांच अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मार्टिन अपने बच्चों के साथ बॉयफ्रेंड लोजुआन सेशंस के साथ रहती थी, लेकिन जमरिया के साथ उसका व्यवहार ठीक नहीं था और उसके साथ अन्य बच्चों से उलट व्यवहार किया जाता था।

मार्टिन की बेटी ने खोला राज

मार्टिन की 17 साल की बेटी ने जांच अधिकारियों को बताया कि जमरिया को मार्टिन अनुशासित बना रही थी, इसमें सेशंस और मार्टिन की बेटी भी शामिल थी। घर के दूसरे बच्चों को जमरिया को पीटने की आजादी थी, जमरिया को जबरन दीवार के सहारे बैठने को कहा जाता था या फिर उनकी जगह ट्रेडमिल पर दौड़ने को कहा जाता था।

पुलिस के मुताबिक घर के अन्य बच्चों के पास अपना कमरा था, लेकिन जमरिया को जमीन पर सोना पड़ता था। घर में कपड़ों के सिवा जमरिया का अपना कुछ नहीं था। मां की मौत के बाद जमरिया अपने नाना-नानी के यहां रह रही थी, लेकिन अगस्त 2023 में लोजुआन सेशंस के जेल से बाहर आने के बाद वह अपने पिता के साथ रहने लगी, लेकिन उसका व्यवहार भी अपनी बच्ची के साथ ठीक नहीं था। अक्टूबर 2023 में जमरिया मार्टिन और लोजुआन सेशंस के साथ रहने लगी। मार्टिन से लोजुआन के दूसरे बच्चे भी थे।

हलफनामे के अनुसार, मार्टिन और लोजुआन का अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और अपने बच्चों को खतरनाक स्थितियों में डालने का आपराधिक इतिहास रहा है। साल 2020 में लोजुआन सेशंस को एमडीएमए की तस्करी और बच्चों की उपेक्षा के दो मामलों में पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी।

HISTORY

Edited By

Nandlal Sharma

First published on: Sep 01, 2024 09:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें