TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

बीच सड़क पर लड़की से गैंगरेप! कोर्ट पहुंचा मामला सामने आई चौंकाने वाली कहानी

Woman Gang Raped on Road in Britain: एक महिला खरीदारी करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान तीन आरोपियों ने उसे सड़क पर रोक लिया। दो आरोपियों ने उसके साथ सड़क पर गैंगरेप किया, जबकि तीसरे शख्स ने आसपास के लोगों की निगरानी की।

Woman Gang Raped on Road in Britain: एक महिला खरीदारी करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान तीन आरोपियों ने उसे सड़क पर रोक लिया। दो आरोपियों ने उसके साथ सड़क पर गैंगरेप किया, जबकि तीसरे शख्स ने आसपास के लोगों की निगरानी की। इतना ही नहीं आरोपियों ने वारदात के बाद पीड़िता के साथ मारपीट भी की। इस मामले में कोर्ट में तीनों आरोपियों के खिलाफ सुनवाई शुरू हो गई है।

तीन आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

न्यूज साइट द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों की पहचान 25 साल के ब्रायन जालो, 24 साल के जुआन क्विनोन्स और 21 साल के जस्टिस टांडोह के रूप में हुई है। तीनों पर मई 2021 में मैनचेस्टर सिटी सेंटर में एक युवती के साथ रेप का आरोप है। कोर्ट को बताया गया है कि दो लोगों ने एक गली में रोती हुई महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया, जबकि तीसरा निगरानी करता रहा। यह भी पढ़ेंः 19 साल की इजराइली महिला सैनिक ने तीन आतंकियों को किया ढेर, दोस्तों को बचाते वक्त शहीद हुई ‘आयरन वूमन’

रेप के बाद लड़की से की मारपीट

कोर्ट जूरी को बताया गया कि मैनचेस्टर में पिकाडिली गार्डन के पास भयावह हमला हुआ था। ब्रायन जालो, जुआन क्विनोन्स और जस्टिस तंदोह ने युवती से रेप के बाद उसके साथ मारपीट की। दो आरोपियों ने युवती के साथ यौन संबंध बनाने की बात स्वीकार की है, लेकिन आरोपियों का दावा है कि उन्होंने सहमति के साथ संबंध बनाए थे। उन्होंने रेप नहीं किया था।

वीकेंड पर अपनी सहेली के साथ निकली थी

उधर पीड़िता ने कोर्ट जूरी को बताया कि बार-बार मना करने और गिड़गिड़ाने के बाद भी आरोपी नहीं रुके। अब मामला मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में खुल गया है। अभियोजक रॉबर्ट व्यान-जोन्स ने जूरी को बताया कि युवती मई 2021 में वीकेंड की खरीदारी करके मैनचेस्टर में थी। उसने कहा कि तीन लोगों ने वारदात को अंजाम देने के लिए एक दूसरे का साथ दिया। यह भी पढ़ेंः पत्नी की मौत के बाद शख्स को ‘ऑनलाइन प्यार’ तलाशना पड़ा भारी, महिला ने कर दिया कांड

इस्टाग्राम का खुला राज

जूरी सदस्यों को बताया गया कि महिला ने इंस्टाग्राम पर ब्रायन जालो की 'फ्रेंड रिक्वेस्ट' स्वीकार की थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को मैसेज भेजना शुरू कर दिया। अगले दिन युवती और उसकी सहेली खरीदारी करने गईं, दोपहर का भोजन किया और फिर बाहर शराब पीने चली गईं। बताया जा रहा है कि महिला ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल में वोदका पी थी। रास्ते में जाते वक्त उनके साथ वारदात हुई। दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---