---विज्ञापन---

पत्नी की मौत के बाद शख्स को ‘ऑनलाइन प्यार’ तलाशना पड़ा भारी, महिला ने कर दिया कांड

Online Girlfriend Private Photos Then Blackmailing Start: एक शख्स को 53 साल की उम्र में अपने लिए गर्लफ्रेंड तलाशना उस वक्त मंहगा पड़ा जब वह ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गया। पहले तो सब कुछ रोमांटिक लगा, लेकिन अब वहीं ऑनलाइन प्रेमिका जी का जंजाल बन गई है।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 11, 2023 21:48
Share :
Online Girlfriend, Britain News, Online Girlfriend blackmail, sextortion News, World News

Online Girlfriend Private Photos Then Blackmailing Start: एक शख्स को 53 साल की उम्र में अपने लिए गर्लफ्रेंड तलाशना उस वक्त मंहगा पड़ा जब वह ब्लैकमेलिंग का शिकार हो गया। पहले तो सब कुछ रोमांटिक लगा, लेकिन अब वहीं ऑनलाइन प्रेमिका जी का जंजाल बन गई है। शख्स की समझ नहीं आ रहा है कि वो क्या करे।

न्यूज साइट द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार मामला ब्रिटेन का है। यहां 53 साल के शख्स ने बताया कि दो साल पहले उसकी पत्नी की ब्रेस्ट कैंसर से मौत हो गई। उसके दो बच्चे भी बड़े हो चुके थे, तो वो भी उसे छोड़कर अलग रहने लगे हैं। शख्स बिल्कुल अकेला रह गया। इस दौरान उसे अपने लिए एक साथी की तलाश थी।

---विज्ञापन---

परिवार ने कहा अगला प्यार तलाशो

शख्स ने बताया कि पत्नी से उसकी जिंदगी में प्यार की बहार थी, लेकिन पत्नी की मौत के बाद वह बहुत उदास हो गया। रिपोर्ट में शख्स ने बताया कि परिवार और दोस्तों ने मुझे फिर से ‘प्यार’ की तलाश करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि करीब तीन महीने पहले उसकी मुलाकात ऑनलाइन एक महिला से हुई, जिसमें खुद को बेहद प्यार करने वाली दर्शाया।

यह भी पढ़ेंः जीतने के चक्कर में महिला ने एक साथ खाई 7 टॉफियां, गले में अटी …और थम गई सांस

---विज्ञापन---

महिला ने खुद को विधवा बताया

रिपोर्ट में शख्स के हवाले से कहा गया है कि वह बहुत अच्छी थी। महिला ने शख्स को बताया कि वह एक विधवा है और उसकी उम्र 40 वर्ष है। शख्स महिला से मिलने के लिए कहता रहा, लेकिन उसने कहा कि वह चीजों को धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहती है। दोनों की देर रात की बातें कामुक हो गई। इस दौरान महिला ने शख्स से उसकी प्राइवे पार्ट की तस्वीरें मांगीं।

पैसे देने से इनकार किया तो दे दी धमकी

इसके बाद महिला अचानक शख्स से पैसों की मांग करने लगी। जब शख्स न पैसे देने से इनकार किया तो महिला ने उसके फोटो को वायरल करने की धमकी दे दी। शख्स ने कहा कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसे धोखा मिलेगा। शख्स को अब डर है कि महिला उसके फोटो के साथ जाने क्या करेगी?

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 11, 2023 09:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें