---विज्ञापन---

महिला के साथ ‘भेड़िया’ का Video हुआ वायरल, मालकिन की दिलेरी को देख चुके हैं 3 करोड़ लोग

Paris News : पेरिस की सड़कों पर एक महिला भेड़िया जैसे दिखने वाले पालतू जानवर के साथ घूमती नजर आई। इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे देखकर लोग उलझ गए हैं।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jul 8, 2024 21:45
Share :
Paris Video viral
इस पालतू जानकर देखकर उलझ जाएंगे आप।

Wolf Or Dog Video Viral : कुछ लोग अपने घरों में पालतू जानवर जैसे कुत्ते, बिल्ली, गाय, भैंस या बकरी पालते हैं तो कुछ खरगोश, मेंढक, गिलहरी। पेरिस में एक बुजुर्ग महिला अपने पेट एनिमल के साथ सड़कों पर घूमती नजर आई। उस जानवर को देखकर आसपास के राहगीरों के रोंगटे खड़े हो गए। यह पालतू जानवर कुत्ता है या भेड़िया, इसी में लोग उलझे हुए हैं। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।

मालकिन के साथ-साथ चल रहा था PET

---विज्ञापन---

पालतू जानवर के साथ बुजुर्ग महिला का वीडियो सिर्फ 14 सेकंड है। जानवर के गले में रस्सी बंधी है, जिससे महिला अपने हाथ से पकड़ी हुई है। दोनों साथ-साथ चल रहे हैं। महिला दुकानों में सामान खरीदती नजर आई। इस दौरान पालतू जानवर भी अपनी मालिक के आसपास ही खड़ा रहता था। सबसे बड़ी बात यह है कि रोएंदार बालों वाला जानवर भेड़िया जैसा दिख रहा है।

यह भी पढ़ें : पेजेशकियान राज में क्या बदलेगी ईरान की विदेश नीति? भारत के साथ संबंधों पर कैसा पड़ेगा असर

---विज्ञापन---

चेकोस्लोवाकियन वुल्फडॉग नस्ल का है कुत्ता

अब सवाल उठता है कि क्या महिला वाकई में भेड़िया को लेकर सड़क पर घूम रही थी? अभी यह कहना सही नहीं है। चेकोस्लोवाकियन वुल्फडॉग नस्ल का कुत्ता भी भेड़िया जैसा दिखता है। वो दिखने में बहुत लंबे होते हैं। हो सकता है कि पेरिस की महिला के पास भी इसी नस्ल का कुत्ता हो। इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जब मंगोलिया में आई तबाही… तब धरती पर मछलियों का ‘राज’ था!

जानें यूजर्स ने क्या किए कमेंट?

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर 29 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। एक यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि इस कुत्ते की असली नस्ल चेकोस्लोवाकियन वुल्फडॉग है। दूसरे यूजर ने लिखा कि अनजान भेड़िया। अन्य यूजर ने लिखा कि इस महिला को गेम ऑफ थ्रोन्स में डालो। उसे पालतू जानवर के तौर पर एक पूरा भेड़िया मिला है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jul 08, 2024 09:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें