TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

कौन हैं Stephen Miller? ट्रंप के खास सलाहकार, जिनकी पत्नी ने Elon Musk का साथ देने के लिए छोड़ा व्हाइट हाउस

Who is Stephen Miller: स्टीफन का जन्म 23 अगस्त 1985 को कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में हुआ था। उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है, 16 साल की उम्र से ही वह राजनीतिक विचार रखते हैं। देशप्रेम पर उनके भाषण अकसर काफी चर्चा में रहते हैं।

Who is Stephen Miller: एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का साथ छोड़ दिया है, वे अब सरकार से अलग हो गए हैं। मस्क ने हाल ही में अमेरिकी सरकार में अपनी भूमिका से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। यहां बता दें कि एलन मस्क के साथ एक अन्य महिला ने व्हाइट हाउस से खुद को अलग कर लिया है, इन महिला का नाम है केटी मिलर। बता दें केटी मिलर के पति स्टीफन मिलर वही शख्स हैं जिन्हें अमेरिका से अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने का 'मास्टरमाइंड' कहा जाता है। इन दिनों अमेरिका में प्रवासियों को देश से बाहर भेजने को लेकर सरकार और मानवाधिकार और प्रवासी संगठनों में टकराव चल रहा है।

Who is Stephen Miller

स्टीफन को डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व और वर्तमान कार्यकाल में कई सख्त फैसले लेने के लिए जाना जाता है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार स्टीफन ट्रंप के बेहद करीबी मानें जाते हैं। अमेरिकी राजनीतिक सलाहकार स्टीफन को फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप सरकार में डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ और होमलैंड सिक्योरिटी एडवाइजर की जिम्मेदारी दी गई है। ये भी पढ़ें: Explainer: क्या है इंडियन आर्मी की वर्दी का कैमोफ्लेज पैटर्न? ऑपरेशन सिंदूर के बाद किया बड़ा बदलाव, दुश्मनों से बचने में करता है मदद

16 साल की उम्र में स्टीफन अमेरिका में देशप्रेम की कमी पर भाषण देकर चर्चा में आए थे

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टीफन का जन्म 23 अगस्त 1985 को कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में हुआ था। उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। स्टीफन यहूदी हैं और 16 साल की उम्र में वह पहली बार जब चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपने स्कूल में देशप्रेम की कमी की आलोचना की थी।

अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर परिवारों को अलग करने का लिया था फैसला

स्टीफन के राजनीतिक सफर पर नजर डालें तो ट्रंप प्रशासन में वह कई बड़ी भूमिका निभा चुके हैं। जानकारी के अनुसार 2017-2021 के दौरान वह व्हाइट हाउस में स्पीच राइटर और वरिष्ठ नीति सलाहकार रह चुके हैं। बता दें उपलब्धियों के साथ स्टीफन के साथ कुछ विवाद भी जुड़े रहें हैं। मसलन 2017 में ट्रंप प्रशासन द्वारा लागू किए गए मुस्लिम यात्रा प्रतिबंध के पीछे उन्हीं का हाथ माना जाता है। इसके अलावा अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर परिवारों को अलग करने की नीति भी उनके दिमाग की उपज बताई जाती है। मीडिया में अकसर वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। ये भी पढ़ें: Explainer: क्या होता है Pump and Dump Scam? 58 करोड़ के घोटाले में SEBI ने अरशद वारसी समेत 59 लोगों पर लगाया बैन


Topics:

---विज्ञापन---