Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कौन हैं वाशिंगटन पोस्ट के संपादक थॉमस फाम लेग्रो? जिन पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का आरोप

Who Is Washington Post editor Thomas Pham Legro : वाशिंगटन पोस्ट के संपादक थॉमस फाम लेग्रो पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी रखने का आरोप लगा है। इस मामले में जांच एजेंसियां उन पर शिकंजा कस रही हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं वाशिंगटन पोस्ट के संपादक थॉमस फाम लेग्रो?

थॉमस फाम लेग्रो। (X)
Who Is Washington Post editor Thomas Pham Legro : द वाशिंगटन पोस्ट के पुरस्कार विजेता और पत्रकार थॉमस फाम लेग्रो की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। उनपर चाइल्ड पोर्नोग्राफी रखने का आरोप लगा है। इस मामले में एफबीआई ने वारंट जारी कर 48 वर्षीय पत्रकार की तलाशी ली, जहां संघीय एजेंटों ने कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए। अमेरिकी न्याय विभाग की एक प्रेस विज्ञप्ति से यह जानकारी मिली है। इस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वाशिंगटन पोस्ट के संपादक थॉमस फाम लेग्रो के लैपटॉप की जांच से एक फोल्डर का पता चला, जिसमें चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज से संबंधित 11 वीडियो मिले। एजेंटों ने तलाशी के दौरान देखा कि जिस कमरे में लेग्रो का लैपटॉप मिला था, उसके बाहर दालान में एक हार्ड ड्राइव के टूटे हुए टुकड़े थे। यह भी पढ़ें : ‘खौफनाक मौत से बचाया, परमाणु ठिकानों पर फिर बमबारी करेंगे’, डोनाल्ड ट्रंप की अयातुल्ला खामेनेई को कड़ी चेतावनी

कौन हैं थॉमस फाम लेग्रो?

Fox5DC के अनुसार, थॉमस फाम लेग्रो 2013 में ब्रेकिंग न्यूज डेस्क पर वीडियो एडिटर के तौर पर द वाशिंगटन पोस्ट में शामिल हुए थे। 2015 तक उन्हें सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर पदोन्नत कर दिया गया था, जहां वे इंटरनेशनल, स्टाइल और टेक्नोलॉजी टीमों को लीड करते थे। 2017 में लेग्रो उस पोस्ट टीम का हिस्सा थे, जिसे रॉय मूर की सीनेट उम्मीदवारी के कवरेज के लिए पुलित्जर पुरस्कार मिला था।

जानें कौन से मिले पुरस्कार?

2021 में थॉमस फाम लेग्रो को एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर बनाया गया और तबसे वे आउटलेट की राजनीति, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय वीडियो टीमों का लीड कर रहे हैं। उनके पुरस्कारों में 2018 में इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग के लिए पुलित्जर पुरस्कार (एक टीम के रूप में) और इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म के लिए एडवर्ड आर. मुरो पुरस्कार शामिल हैं। यह भी पढ़ें : ट्रंप का कनाडा को तगड़ा झटका, खत्म किए सभी व्यापार संबंध, जानें दोनों देशों पर क्या पड़ेगा असर? एफबीआई वाशिंगटन फील्ड ऑफिस के बाल शोषण और मानव तस्करी टास्क फोर्स की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है, जिसमें एफबीआई एजेंट, उत्तरी वर्जीनिया और कोलंबिया जिले के अन्य संघीय एजेंट और जासूस शामिल हैं। टास्क फोर्स को बच्चों के शोषण और मानव तस्करी में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ संघीय आरोप लगाने और जांच करने का काम सौंपा गया है।


Topics:

---विज्ञापन---