World Latest News: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के पद की शपथ लेने के बाद से एक्शन मोड में हैं। वे अपने कई एजेंडों पर काम कर रहे हैं, जिसमें गाजा भी शामिल है। ट्रंप ने गाजा को लेकर एक प्लान तैयार किया था। योजना के तहत डोनाल्ड ट्रंप गाजा को अपने अधिकार क्षेत्र में लेकर इसे टूरिस्ट प्लेस के तौर पर डेवलप करने की बात कर चुके हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक AI वीडियो शेयर किया है। वीडियो को लेकर यूजर्स भड़के नजर आ रहे हैं, जो तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वीडियो की शुरुआत में गाजा के असल हालात दिखाई देते हैं। दयनीय हालात में लोग भूख से तड़पते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सवाल उठता है कि अब आगे क्या होगा? इसके बाद गाजा चमकता हुआ टूरिस्ट प्लेस के तौर पर दिखाई देता है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका पाकिस्तान के वायुसेना बेड़े पर कैसे रखेगा नजर? जानें क्या हैं 5 प्लान
वीडियो में गाजा का एक बीच रिसोर्ट भी दिखाई देता है, यहां डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू समुद्र के किनारे सॉफ्ट ड्रिक पीते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में अमेरिकी अरबपति एलन मस्क को hummus खाते दिखाया गया है। बाद में वे पैसे लुटाते नजर आते हैं। गाजा में कई सारे रिसॉर्ट, पब और क्लब दिखाई देते हैं। इसके बाद Trump Gaza के नाम का शानदार होटल दिखाई देता है। वहीं, ट्रंप की विशालकाय सोने की मूर्ति भी गाजा के बीचोंबीच दिखाई देती है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
लोग ट्रंप को सुना रहे खरी-खरी
यूजर्स इस वीडियो को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने गुस्से में लिखा है कि गाजा फिलिस्तीन का है, यहां ट्रंप जैसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। दूसरा यूजर लिखता है कि यूएस प्रेसिडेंट हर पल और गिरते जा रहे हैं। यह बहुत भद्दा और अनैतिक है। एक महिला सवाल पूछती है कि ट्रंप गाजा को लाखों लोगों के घर के तौर पर क्यों नहीं देखते, क्या फिलिस्तीनियों की जिंदगी का कोई मोल नहीं है? गाजा को लेकर ट्रंप ने 5 योजनाएं बनाई हैं। ट्रंप ने कहा था कि फिलिस्तीन के लोगों को गाजा पट्टी खाली करके जॉर्डन, मिस्र आदि देशों में बस जाना चाहिए। गाजा अब उनके रहने लायक नहीं रहा।
यह भी पढ़ें : USA Gold Card Visa: अमेरिका की नागरिकता पाना आसान, डोनाल्ड ट्रंप की नई योजना ही ऐसी
वह यहां के लोगों के लिए नरक है। गाजा का भविष्य फिलिस्तीनियों के लिए नहीं है। ट्रंप ने कहा था कि यहां पुनर्निर्माण करवाए जाने की जरूरत है। हम लोग गाजा को Riviera of Middle East में बदलेंगे। उन्होंने गंभीरता से फैसला लिया है। मेरा प्लान हर किसी को पसंद है। अमेरिकी कब्जे के बाद ही इस इलाके का डेवलपमेंट होगा, यहां रोजगार पैदा होंगे। बता दें कि रिवेरा इटली का एक शब्द है, जिसका मतलब होता है Coastline यानी समुद्री तट। French Riviera और Italian Riviera दुनियाभर में अपने टूरिज्म के लिए जाने जाते हैं। इसी तर्ज पर अब ट्रंप गाजा को विकसित करना चाहते हैं।