TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

बेकाबू हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कुत्ता ‘कमांडर’, 11वें शिकार बने सीक्रेट सर्विस एजेंट

US President Biden Dog Commander Bites Secret Service Agent: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कुत्ता ‘कमांडर’ बेकाबू हो गया है। 2 साल के जर्मन शेफर्ड ‘कमांडर’ ने सोमवार सुबह व्हाइट हाउस में एक और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट को काट लिया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कमांडर’ का ये 11वां हमला है। इससे पहले ‘कमांडर’ व्हाइट […]

US President Biden Dog Commander Bites Secret Service Agent: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कुत्ता ‘कमांडर’ बेकाबू हो गया है। 2 साल के जर्मन शेफर्ड ‘कमांडर’ ने सोमवार सुबह व्हाइट हाउस में एक और अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट को काट लिया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कमांडर’ का ये 11वां हमला है। इससे पहले ‘कमांडर’ व्हाइट हाउस और बाइडेन परिवार के घर पर मौजूद गार्ड्स को निशाना बना चुका है।

जानकारी के मुताबिक, सीक्रेट सर्विस यूनिफ़ॉर्मड डिवीजन का पुलिस अधिकारी ‘कमांडर’ के निशाने पर आ गया। संयुक्त राज्य अमेरिका गुप्त सेवा (USSS) के कम्यूनिकेशन चीफ एंथनी गुग्लिल्मी ने CNN के हवाले से कहा कि ‘कमांडर’ के शिकार अधिकारी का इलाज किया गया है।

---विज्ञापन---

2022 में भी एक अधिकारी को बनाया था शिकार

गुग्लील्मी ने बताया कि घायल अधिकारी ने मंगलवार को सीक्रेट सर्विस यूनिफ़ॉर्मड डिवीजन के प्रमुख अल्फोंसो एम डायसन सीनियर से बात की और उनकी हालत ठीक है। सीएनएन और यूएस सीक्रेट के अनुसार, बाइडेन का कुत्ता ‘कमांडर’ व्हाइट हाउस और डेलावेयर में कम से कम 11 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इसमें नवंबर 2022 की घटना भी शामिल है, जिसमें कुत्ते ने एक अधिकारी की बाहों और जांघों पर काट लिया था। अधिकारी को घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

---विज्ञापन---

बाइडेन का दूसरा कुत्ता भी ‘मेजर’ भी था हमलावर

इससे पहले जुलाई में, व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा था कि लगातार हमलों के बाद बाइडेन फैमिली ने ‘कमांडर’ को ट्रेनिंग दिलाई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो बाइडेन का दूसरा कुत्ता मेजर भी व्हाइट हाउस में कुत्ते को काटने की घटनाओं में शामिल था। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, मेजर को हटाने के बाद कमांडर को 2021 में लाया गया था।

(Adipex)


Topics:

---विज्ञापन---