दादी की उम्रवाली से रचाई शादी, पत्नी में जब सेक्स का तूफान जागा तो युवक शादी तोड़कर भागा
Unique Marriage News: बेमेल शादी और फिर ऐसी शादियों के बाद के क्लेश की कहानियां तो आपने खूब देखी और सुनी होंगी। अब ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। एक 37 साल के लड़के मे अपनी उम्र से दोगुने से भी ज्यादा उम्र की महिला से शादी की थी। अब ये शादी टूट गई है क्योंकि लड़का का आरोप है कि महिला ने उसे केवल सेक्स के लिए इस्तेमाल किया था। वह उसकी अनलिमिटेड सेक्स डिमांड को पूरी नहीं कर सकता है।
न्यूज साइट द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, 37 वर्षीय मोहम्मद इब्राहिम ने 83 वर्षीय आइरिस जोन्स के साथ अपने संबंधों को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं। यह जोड़ी अक्सर अपने यौन जीवन (सेक्स लाइफ) के बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, लेकिन अब ये शादी खराब हो चुकी है। आइरिस जोन्स ने भी कथित तौर पर अपने जवान पति पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ेंः हम सिर्फ प्यार और सेक्स दे सकते हैं, पैसा नहीं… दो पुरुषों की ‘जरूरत’ रही महिला का छलका दर्द
2019 में फेसबुक से हुई थी शुरुआत
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस जोड़ी ने 2019 में फेसबुक पर मुलाकात के बाद अपने रिश्ते की शुरुआत की। 46 साल उम्र के अंतर के बावजूद साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद मिस्र के रहने वाले इब्राहिम को ब्रिटेन में आने और रहने के लिए वीजा भी दिया गया। अब इस बेमेल जोड़े ने शादी के तीन साल जुलाई में अपने अलगाव की खबर साझा की। उस समय क्लोजर पत्रिका से बात करते हुए आइरिस ने कहा था कि उनके बार बार झगड़ों के बाद अब दिक्कत होने लगी है।
महिला ने भी लगाए ये आरोप
उन्होंने कहा कि हमारी सेक्स लाइफ बहुत अच्छी थी, लेकिन फिर प्यार करने के बजाय हम हर समय किसी भी बात पर बहस करने लगे। 83 साल की पेंशनभोगी महिला जोन्स का कहना है कि उसे अपनी बिल्ली, मिस्टर टिब्स में साथी मिला है। इस सप्ताह की शुरुआत में एक फेसबुक पोस्ट में उसने उन पर लगातार कैश मशीन के रूप में इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया था। उसने लिखा कि मेरे बैंक खाते में £40,000 थे और मैं हर दिन अपना बैंक कार्ड इब्राहिम को सौंपती थी। हम रोजाना 1000 मिस्र पाउंड निकालते थे।
यह भी पढ़ेंः एक करोड़पति ऐसी जो खाती है बिल्लियों का खाना, आलीशान बंगला है आशियाना
मैंने उसे रानी की तरह रखा, उसने ये किया...
अब काहिरा के रहने वाले मोहम्मद ने यह दावा किया है कि उन्हें पैसों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि जोन्स ने उन्हें एक जीवन साथी की तुलना में एक सेक्स स्लेव के रूप में इस्तेमाल किया। इब्राहिम ने अपनी बुजुर्ग पत्नी पर आरोप लगाया कि उसने मेरी प्रतिष्ठा को नष्ट कर दिया। उन्होंने एक न्यूज साइट मेलऑनलाइन को बताया कि मैंने आइरिस के साथ रानी की तरह व्यवहार किया, लेकिन उसने मुझे एक सेक्स स्लेव की तरह इस्तेमाल किया। मैं उससे प्यार करता था, लेकिन उसने मेरा दिल तोड़ दिया।
दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.