UNGA India on PoK : संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र में पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर को कश्मीर राग अलापना भारी पड़ गया। यूएनजीए के 78वें सत्र को संबोधित करते पाक पीएम अनवारुल हक ने कश्मीर का मामला उठाते हुए संयुक्त राष्ट्र से प्रस्ताव पास कर सैन्य हस्तक्षेप की मांग की।
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के कश्मीर राग अलापने पर भारत ने जोरदार पलटवार किया। भारतीय प्रतिनिधि ने पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान पर दहाड़ते हुए उसे जल्द से जल्द पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को खाली करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के मंच का दुरुपयोग कर रहा है।
UNGA में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, उसे हमारे आंतरिक मामलों में बोलने का कोई भी अधिकार नहीं है। पेटल गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के जिन इलाकों (PoK) पर अवैध कब्जा कर रखा है उसे तुरंत खाली कर दे।
साथ ही भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को आइना दिखाते हुए कहा कि वो सीमा पार भारत में आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अपने आतंकी ठिकानों को बिना देरी किए बंद करे। इतना ही नहीं फर्स्ट सेक्रेटरी पेटल गहलोत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हो रहे मानवाधिकारों को लेकर भी पाक को आड़े हाथों लिया और उसके उल्लंघन को तत्काल बंद करने की भी मांग की।
राइट टू रिप्लाई अधिकार का इस्तेमाल करते हुए भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने कहा कि मानवाधिकार के मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत ही खराब है। यूएनजीए जैसे मंचों पर पाकिस्तान भारत पर बेबुनियाद आरोप सिर्फ इसलिए लगता है ताकि उसके यहां बड़े पैमाने पर हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन की ओर दुनिया की नजर न जाए।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें