---विज्ञापन---

बैट से तोड़ी बच्ची की गर्दन, फिर डाला खौलता पानी; हत्या के बाद विदेश भागे पिता और सौतेली मां… जानें मामला

World News in Hindi: इंग्लैंड की अदालत ने बच्ची के हत्यारोपियों को दोषी करार दिया है। क्रूरता से हत्या को अंजाम दिया गया था। हत्या के बाद आरोपी देश छोड़कर फरार हो गए थे। पूरा मामला क्या है, विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 11, 2024 19:51
Share :
Sara Sharif

World Latest News: इंग्लैंड के सरे शहर के वोकिंग इलाके में बच्ची की बेरहमी से हत्या करने वाले पिता और सौतेली मां को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। स्कूली छात्रा के साथ दोनों ने दो साल तक क्रूरता की, अंत में उसका कत्ल कर दिया गया। इस मामले में कोर्ट ने 42 साल के शरीफ, उसकी 30 वर्षीय पत्नी बतूल को दोषी करार दिया गया है। 29 साल के शरीफ के भाई फैसल मलिक पर भी केस चला, जिसे बरी कर दिया गया है। आरोपियों ने क्रिकेट बैट से बच्ची की निर्ममता से हत्या की थी। पिता ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप कबूल कर लिए थे। मंगलवार (17 दिसंबर) को आरोपियों को सजा सुनाई जाएगी।

फैसल को निचली कोर्ट ने ठहराया था दोषी

फैसल को बरी किया गया है, लेकिन निचली अदालत ने उसे भी सजा सुनाई थी। दोषियों ने बेटी को जलाया था। बच्ची का कत्ल इतनी क्रूरता से किया गया था कि पुलिस शव की हालत देख हैरान रह गई थी। छात्रा के जख्म छिपाने के लिए उसे हिजाब पहनाया गया था। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया था कि आरोपी सारा को बुरी तरह पीटता था। आरोपी बच्ची को कई दफा इतना पीटते थे कि वह ठीक से चल नहीं पाती थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:20 लग्जरी अपार्टमेंट, 200 टन सोना… भगोड़े सीरियाई राष्‍ट्रपति असद की रूस में कितनी संपत्ति?

कोर्ट में 6 जून 2022 और 10 मार्च 2023 के बीच की दो घटनाओं का जिक्र भी हुआ। बच्ची को आंख के नीचे चोटें लगने की बात स्कूल में भी उठी थी। स्कूल ने हालांकि मामले में हस्तक्षेप नहीं किया था। शरीफ को जब ये बात पता लगी तो उसने बच्ची का नाम 17 अप्रैल 2023 को स्कूल से कटवा लिया था। आरोपी ने स्कूल में कहा था कि वह बच्ची को घर पर ही पढ़ाएगा। जिसके बाद शरीफ बच्ची पर और जुल्म ढाने लगा। एक दफा आरोपी ने बच्ची को टेप के सहारे रेडिएटर से भी बांध दिया। लेकिन 8 अगस्त 2023 को बच्ची की हत्या कर दी गई। बैट से उसकी तब तक पिटाई की गई, जब तक वह मर नहीं गई।

---विज्ञापन---

शव को घर में छोड़कर भाग गए

इसके बाद दोषी शव बगीचे में ले गए। बच्ची के कपड़े उतारकर साफ किए गए। फिर शव को घर के अंदर चारपाई पर छोड़कर तीनों लोग पाकिस्तान भाग गए थे। शरीफ ने वहीं से फोन करके पुलिस को वारदात की जानकारी दी। शरीफ ने कहा कि बेटी शरारती थी, जिसे सजा दी गई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक नोट भी मिला था। जिसमें आरोपियों ने लिखा था कि भगवान की कसम! वे लोग उसे मारना नहीं चाहते थे, लेकिन मैं (शरीफ) अपना आपा खो बैठा। पुलिस ने मौके पर खून से सना बैट बरामद किया था। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की गर्दन की हड्डी टूटी मिली थी। उसके ऊपर खौलता पानी भी डाला गया था। पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें:अबू मोहम्मद अल जोलानी कौन? अमेरिका का वॉन्टेड, जिसकी वजह से भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 11, 2024 07:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें