---विज्ञापन---

बाढ़ से ‘बदसूरत’ दुबई कैसे चमकेगा? कितने करोड़ की जरूरत

UAE Rain : संयुक्त अरब अमीरात में पिछले दिनों बारिश ने हाहाकार मचा कर रख दिया। अपनी खूबसूरती के लिए फेसम दुबई 'बदसूरत' हो गया। स्थिति यह हो गई कि चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। अब बड़ा सवाल उठता है कि दुबई को एक बार फिर चमकाने में कितना खर्च होगा।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Apr 25, 2024 17:52
Share :
UAE floods
बारिश ने यूएई में मचाई तबाही।

UAE Floods : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पिछले 75 सालों में सबसे ज्यादा बारिश हुई। यूएई की सबसे स्मार्ट सिटी दुबई में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश ने पूरे शहर की तस्वीर बिगाड़ दी। बारिश 259.5 मिमी (10.2 इंच) दर्ज की गई, जिससे जनजीवन, यातायात और व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया। यूएई को एक बार फिर पुरानी स्थिति में लाने में कितने करोड़ रुपये खर्च होंगे, इसे लेकर सरकार ने समीक्षा करने के आदेश दिए हैं।

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अधिकारियों को पूरे देश में बाढ़ से हुए नुकसान के आकलन और उनके समाधान करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए कमेटी भी बनाई गई है। इस बीच यूएई ने 24 अप्रैल को अमीराती परिवारों के घरों की मरम्मत के लिए 544 मिलियन डॉलर (4,535 करोड़ रुपये) देने का ऐलान किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : गुजरात में बाढ़ के बाद गन्दगी का अम्बार , महामारी फैलने का खतरा , जनता का गुस्सा देख मंत्रीजी भागे

फिर से दुबई को बसाने में जुटी सरकार

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री मोहम्मद राशिद अल-मकतूम ने कैबिनेट की बैठक की और फिर कहा कि हम बाढ़ से निपटने के लिए प्रयासरत हैं। कैबिनेट ने बाढ़ से हुए नुकसान से निपटने के लिए दो अरब दिरहम की मंजूरी दी है। यूएई सरकार ने कहा कि हम ऐसे देश हैं, जो हर अनुभव से सीखते हैं। आशा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने का रास्ता निकाल लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में बाढ़ के हालात, खाली कराए गए 7 जिले; 3 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश

मूसलाधार बारिश ने दुबई में मचाई तबाही

मूसलाधार बारिश ने दुबई को पूरी तरह से तबाह कर दिया। सड़कों, चौक-चौराहों, घरों, दुकानों और एयरपोर्ट में पानी भर गया। भारी बारिश में 4 लोगों की मौत हो गई। यूएई से पहले ओमान में 14 अप्रैल को तूफान आया, जहां 21 लोगों की जान चली गई। इसके बाद तूफान ने यूएई को चपेट में लिया और जमकर बारिश हुई।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 25, 2024 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें