---विज्ञापन---

Turkish Syria Quake Victims: भूकंप से मरने वालों की संख्या 45 हजार के पार; ट्रेन, टेंट, ग्रीनहाउस में पीड़ितों के गुजर रहे दिन

Turkish Syria Quake Victims: तुर्की सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 45 हजार के पार हो गई है। इस बीच बचावकर्मियों लगातार राहतकार्यों में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के 11 दिन बाद भी मलबे के नीचे से लोगों को जिंदा निकाला जा रहा है। और पढ़िए […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 20, 2023 11:20
Share :
Turkish Syria Quake Victims, turkey syria quake death toll, turkey earthquake, turkey quake, syria quake

Turkish Syria Quake Victims: तुर्की सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 45 हजार के पार हो गई है। इस बीच बचावकर्मियों लगातार राहतकार्यों में जुटे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, भूकंप के 11 दिन बाद भी मलबे के नीचे से लोगों को जिंदा निकाला जा रहा है।

और पढ़िए –सीरिया पर इजरायल का मिसाइल अटैक, रिहाइशी इलाके को बनाया निशाना, 15 की मौत

---विज्ञापन---

हकन यासिनोग्लू (40) भूकंप के 278 घंटे बाद तुर्की में बचाए गए तीन लोगों में से एक था। इससे पहले तुर्की के ऐतिहासिक शहर अंतक्या में उस्मान हलेबिए (14) और मुस्तफा अवसी (34) को मलबे से जिंदा निकाला गया था।

FILE - People who lost their houses in the devastating earthquake, lineup to receive aid supplies at a makeshift camp, in Iskenderun city, southern Turkey, Tuesday, Feb. 14, 2023. Hundreds of thousands of people are seeking shelter after the Feb. 6 earthquake in southern Turkey left homes unlivable. Many survivors have been unable to find tents or containers dispatched to the region by the government and aid agencies, Instead they have sought refuge in any structure that can protect them from the winter conditions, including greenhouses, rail carriages and factories.. (AP Photo/Hussein Malla)

---विज्ञापन---

7.8 तीव्रता के भूंकप के बाद 40 से अधिक आफ्टरशॉक्स

बता दें कि 6 फरवरी को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 40 से अधिक आफ्टरशॉक्स आए थे। भूकंप से 45,000 से अधिक लोगों की जान चली गई है जबकि हजारों इमारतें भी ध्वस्त हो गईं हैं। भूकंप के बाद हजारों की संख्या में लोग बेघर भी हो गए हैं। लोग अब ट्रेन, टेंट और ग्रीनहाउस के नीचे दिन गुजार रहे हैं।

हजारों लोग अभी भी अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और कुछ टेंट, कारखानों, ट्रेन कारों और ग्रीनहाउस में रह रहे हैं। तुर्की सरकार और दर्जनों सहायता समूहों ने बड़े पैमाने पर राहत प्रयास शुरू किए हैं। सरकार ने बुधवार को कहा कि 5,400 से अधिक शिपिंग कंटेनर आश्रयों के रूप में तैनात किए गए हैं और 200,000 से अधिक टेंट भेजे गए हैं।

FILE - People who lost their houses in the devastating earthquake, lineup to receive food at a makeshift camp, in Iskenderun city, southern Turkey, on Feb. 14, 2023. Hundreds of thousands of people are seeking shelter after the Feb. 6 earthquake in southern Turkey left homes unlivable. Many survivors have been unable to find tents or containers dispatched to the region by the government and aid agencies, Instead they have sought refuge in any structure that can protect them from the winter conditions, including greenhouses, rail carriages and factories. (AP Photo/Hussein Malla)

और पढ़िए –Spy Balloon Row: ‘फिर कभी ये नहीं होना चाहिए…’, अमेरिका ने चीन को दी चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र ने राहत अभियान के लिए दी रकम

संयुक्त राष्ट्र ने तुर्की राहत अभियान के लिए $1 बिलियन से अधिक और सीरियाई लोगों के लिए $400 मिलियन की राशि देने की बात कही है। इस बीच, तुर्की के लोगों के बीच इस बात को लेकर आक्रोश फैल गया है कि अधिकतर बिल्डिंग निर्माण में घटिया सामाग्री का इस्तेमाल किया गया जिससे नुकसान का आकंड़ा इतना बढ़ गया।

घटिया भवन निर्माण को लेकर बढ़ती नाराजगी के बीच तुर्की सरकार ने भवन निर्माताओं समेत 100 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेने का आदेश दिया है। कई लोगों का मानना ​​है कि घटिया इमारतों ने भूकंप को और भी विनाशकारी बना दिया।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 18, 2023 09:59 AM
संबंधित खबरें