TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Turkey Miracle Stories: मलबे में 94 घंटे से दबा था लड़का, यूरिन पीकर बचाई जान; पढ़ें दंग कर देने वाली कहानी

Turkey Miracle Stories: तुर्की और सीरिया में 25000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रभावित इलाकों में हर ओर थोड़े-थोड़े घंटे के बाद चीख-पुकार की खबर आ रही है। इस बीच कहीं-कहीं चमत्कार वाली कहानियां (Turkey Miracle Stories) भी सामने आ रही हैं, जो […]

Turkey Miracle Stories: तुर्की और सीरिया में 25000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रभावित इलाकों में हर ओर थोड़े-थोड़े घंटे के बाद चीख-पुकार की खबर आ रही है। इस बीच कहीं-कहीं चमत्कार वाली कहानियां (Turkey Miracle Stories) भी सामने आ रही हैं, जो हैरान करने वाली हैं। और पढ़िए –Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान के फैजाबाद में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

90 घंटे बाद पड़ी रेस्क्यू टीम की नजर

जानकारी के मुताबिक, भूकंप के बाद तुर्की के गजियांटेप में भूकंप से एक बिल्डिंग गिर गई। इस दौरान बिल्डिंग के अंदर मौजूद 17 साल का अदनान मोहम्मद कोरकुट मलबे में दब गया था। अदनान 6 जनवरी की सुबह से ही मदद की तलाश में था लेकिन वह खुद को मलबे से बाहर निकालने में नाकाम रहा, लेकिन कोशिश लगातार कर रहा था।

समय-समय पर मदद के लिए लगाता था आवाज

अदनान रह-रहकर बीच-बीच में मदद के लिए आवाज भी लगा रहा था। करीब 94 घंटे बाद रेस्क्यू टीम को अदनान की आवाज सुनाई दी जिसके बाद टीम उसके पास पहुंची। काफी मशक्कत के बाद अदनान को मलबे से बाहर निकाला गया। फिलहाल, अदनान को नजदीकी अस्थायी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और पढ़िए –Pakistan news: ईशनिंदा के आरोपी की थाने से निकालकर हत्या, पुलिस ने शव जलाने से रोका

हाथ-पैर घूमा लेता था, पर मलबा हटाने में नाकाम रहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदनान मलबे में जब फंसा था तब वह अपना हाथ-पैर हिला ले रहा था लेकिन कुछ ऐसी भारी कंक्रीट की दीवार उसके ऊपर थी जिससे वह हटाकर निकल नहीं पा रहा था। मलबे से बाहर निकाले जाने के बाद अदनान ने बताया कि जिंदा रहने के लिए उसने अपना यूरिन भी पीया। और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.