TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

भयानक ट्रेन हादसे में 15 की मौत, 18 गंभीर घायल; लिस्बन में रेलवे कार के डिरेल होने की वजह आई सामने

Lisbon Train Accident: पुर्तगाल के शहर लिस्बन में ट्रेन हादसा हुआ है। एक केबल कार पटरी से उतरकर बिल्डिंग से टकराते हुए पलट गई। पुलिस ने हादसे की वजह स्पष्ट कर दी है। वहीं शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आइए जानते हैं कि हादसा कब, कहां और कैसे हुआ?

यात्रियों से भरी रेलवे कार पटरी से उतरकर पलट गई।

Train Accident in Lisbon: पुर्तगाल के लिस्बन में हुए ट्रेन हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और करीब 18 लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस जांच में हादसा होने की वजह स्पष्ट हो गई है। ट्रेन केबल तार टूटने से बैलेंस बिगड़ने पर डिरेल हुई और पटरी से उतरकर पलट गई। पलटते हुए ट्रेन बिल्डिंग से भी टकरा गई थी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और ट्रेन का मलबा जब्त कर लिया।

केबल तार टूटने के कारण हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, पुर्तगाल रेलवे की केबल कार को फनिक्यूलर कहा जाता है, जो सड़कों पर बनी रेल पटरी पर दौड़ती है। लिस्बन फायरफाइटर्स रेजिमेंट ने न्यूयॉक टाइम्स को ब्रीफ किया कि हादसा शाम के करीब 6 बजे हुए। लिस्बन के एलेवेडोर दा ग्लोरिया रूट पर पटरी पर दौड़ रही रेलवे कार की एक केबल अचानक टूट गई, जिससे फनिक्यूलर का बैलेंस बिगड़ गया और वह पटरी से उतरकर पलटते हुए बिल्डिंग से टकरा गई। एलेवेडोर दा ग्लोरिया करीब 100 साल पुराना केबल रेलवे है, जो साल 1885 में बनाया गया था।

---विज्ञापन---

मृतकों में आम लोग और टूरिस्ट शामिल

पुर्तगाल के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख टियागो ऑगस्टो ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि हादसे का शिकार हुए लोगों में पुर्तगाली नागरिक और विदेशी टूरिस्ट दोनों शामिल हैं, लेकिन गनीमत यह रही कि मृतकों में कोई बच्चा शामिल नहीं है। बता दें कि लिस्बन में यह सबसे पुरानी और सबसे प्रतिष्ठित ट्रांसपोर्ट सर्विस लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। इस केबल कार सिस्टम के तहत प्रत्येक ट्राम में 42 यात्री बैठ सकते हैं। सर्विस का संचालन लिस्बन के पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर कैरिस और उनकी कंपनी के द्वारा किया जाता है।

---विज्ञापन---

हादसे पर लिस्बन मेयर ने जताया शोक

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख टियागो ऑगस्टो ने बताया कि अचानक ट्रेन के बेपटरी होने से ट्राम में सवार लोगों के अलावा पैदल चल रहे लोग भी घायल हुए हैं। रात करीब साढ़े 8:30 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लिस्बन के मेयर कार्लोस मोएदास ने हादसे पर शोक जताया और हादसे को लिस्बन के लिए दुखद क्षण बताया। फायरफाइटर्स सैपर्स रेजिमेंट, नागरिक सुरक्षा और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ स्वयंसेवी फायरफाइटर्स समेत कई बचाव दल मौके पर पहुंचे।

मेयर मोएदास ने हादसे में जान गंवाने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई। वहीं घायलों का अस्पताल जाकर हाल-चाल भी पूछा। मृतकों और घायलों के परिजनों को आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने 3 दिन का नगर शोक घोषित किया है।


Topics:

---विज्ञापन---