TrendingiranSunetra Pawar

---विज्ञापन---

सीरिया में बड़ा आतंकी हमला, अलेप्पो में आत्मघाती बम विस्फोट में एक जवान की मौत और 2 गंभीर घायल

Terrorist Attack in Syria: सीरिया में ISIS आतंकियों के हमले बढ़ते जा रहे हैं. नए साल के जश्न में भी खलल डालने की कोशिश हुई है. बीती शाम एक सुसाइड बम अटैक हुआ है, जिसमें एक जवान की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हुए हैं. सीरिया पुलिस, सरकार और सेना ने बम धमाके को आतंकी हमला करार दिया है.

सीरिया में आतंकी संगठन ISIS सक्रिय है.

Terrorist Attack in Syria: न्यू ईयर ईव पर सीरिया को दहलाने की कोशिश हुई है. अलेप्पो में आतंकी हमला करके दहशत फैलाई गई है. एक शख्स आत्मघाती हमलावर बनकर गश्त कर रहे जवानों के बीच गया और फिर जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें एक जवान की मौत हो गई है और 2 जवान बुरी तरह घायल हुए हैं. आत्मघाती बम विस्फोट को आतंकी हमला माना गया है और अलेप्पो के गवर्नर अज्‍जम अल-गरीब ने हमले की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें: ‘मुल्लाओं देश छोड़ो…’, ईरान में क्यों लग रहे हैं ऐसे नारे, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

---विज्ञापन---

शहर के व्यस्त इलाके में हुआ हमला

गवर्नर अज्‍जम अल-गरीब ने बताया कि आत्मघाती हमला अलेप्पो शहर के सबसे व्यस्त इलाके बाब अल-फराज इलाके में हुआ, जहां लोगों कीा काफी चहल पहल रहती है और नए साल के जश्न के चलते बीती शाम वहां काफी भीड़ थी. इस बीच हुए आत्मघाती हमला नए साल के जश्न में खलल डालने की कोशिश है. नए साल का जश्न मना रहे लोगों की सुरक्षा में लगे जवानों को टारगेट करके ISIS ने ललकारा है, लेकिन इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

---विज्ञापन---

पीछा करके पकड़ा था हमलावर को

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नूरेद्दीन अल-बाबा ने बताया कि गश्त कर रहे जवानों ने आत्मघाती हमलावर को देख लिया था, लेकिन वह भागने लगा तो जवानों ने उसका पीछा किया और पकड़ लिया. इस दौरान हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. जैसे ही धमाका हुआ, मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसी हमले में सीरिया ने अपना जवान खो दिया और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए, जो अस्पलात में उपचाराधीन हैं. वहीं हमलावर का शव भी कब्जे में ले लिया है.

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब की चेतावनी से डर गया UAE, यमन में अपनी सेना को दिया ये आदेश

ISIS आतंकी संगठन पर हमले का शक

अलेप्पो के गवर्नर ने बताया प्रारंभिक जांच में आत्मघाती हमला करने का शक आतंकी संगठन ISIS पर है. जांच करने पर यह सुराग भी मिला कि हमलावर की कोशिश लोगों की भीड़ को या किसी चर्च को टारगेट करने की थी, लेकिन सुरक्षा चौकी के पास उसे जवानों ने देख लिया था. CCTV चेक करने पर पता चला कि हमलावर सुरक्षा चौकियों पर तैनात जवानों की नजर से बचता हुआ भीड़ वाले इलाके तक पहुंचा था.


Topics:

---विज्ञापन---