---विज्ञापन---

दुनिया

ईरान ने इजरायल पर जीत का किया ऐलान, सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने की घोषणा

सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने गुरुवार को अपना पहला टीवी संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने इजरायल पर ईरान की जीत का ऐलान किया है। सुप्रीम लीडर ने कहा '' जो लोग ईरानी लोगों और उनके इतिहास को जानते हैं, उन्हें पता है कि हम कभी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं।''

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 26, 2025 22:02
Israel Iran War | Ayatollah Ali Khamenei | Donald Trump
ईरान ने इजरायल पर जीत की घोषणा की।

ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने गुरुवार को अपना पहला टीवी संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने इजरायल पर ईरान की जीत का ऐलान किया है। अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान की जनता को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि ईरान ने दुश्मन के हर मंसूबे को नेस्तनाबूद कर दिया।

हम वो राष्ट्र नहीं हैं जो हथियार डाले दे

सुप्रीम लीडर ने कहा ” जो लोग ईरानी लोगों और उनके इतिहास को जानते हैं, उन्हें पता है कि हम कभी आत्मसमर्पण नहीं करते हैं। हम वो राष्ट्र नहीं हैं जो हथियार डाले दे। इतने दावों और हंगामों के बीच ईरान अपने दुश्मन को उखाड़ और फेंका और उनकी सभी साजिशों को कुचल दिया गया।”

---विज्ञापन---

बंकर में छुपकर दिया संदेश

वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इजरायल और अमेरिकी हमले से बचने के लिए ईरानी सेना ने खामेनेई को तेहरान में एक सुरक्षित बंकर में रखा है। ईरान को डर है कि सीजफायर के बाद भी इजरायल और अमेरिका किसी भी वक्त खामेनेई पर हमला कर सकते हैं। माना जा रहा है कि टीवी पर दिए अपने पहले संबोधन को खामेनेई ने बंकर से दिया है।

इजरायनल को बचाने के लिए जंग में कूद अमेरिका

अपने संबोधन के दौरान अयातुल्ला अली खामेनेई ने दावा किया है कि अमेरिका को पहले लगा जायोनिस्ट इजरायल ईरान से मुकाबला कर लेगा। जब इजरायल के पैर उखड़ने लगे तो अमेरिका उसे बचाने के लिए जंग में कूद गया। अमेरिका को पता था कि अगर वो सामने नहीं आया तो इजरायल खत्म हो जाएगा।

अमेरिका के चेहरे पर पड़ा तमाचा

खामेनेई ने आगे कहा कि ईरान को इस युद्ध से उसे कुछ हासिल नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने आगे कहा कि यहां भी इस्लामिक रिपब्लिक विजयी हुआ और बदले में अमेरिका के चेहरे पर जोरदार तमाचा पड़ा है।

First published on: Jun 26, 2025 08:18 PM