---विज्ञापन---

5000 में ‘स्पर्म’ खरीदा और बन गई मां; FB पर हुआ डोनर से कनेक्शन, जानें अब क्या सता रहा डर?

Sperm Donation Facebook Story: महिला ने गैर-मर्द से स्पर्म खरीदा और 2 बच्चों की मां बन गई। अब उसने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी कहानी सुनाई है, साथ ही अपने डर का जिक्र भी किया कि जब वह बच्चों को असलियत बताएगी, तब क्या होगा?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Aug 16, 2024 12:40
Share :
Sperm Donation
Sperm Donation

Sperm Donation on Facebook: महिला शादी करने के बाद अपने पति से गर्भ धारण नहीं कर पा रही थी, लेकिन वह मां बनने का सुख उठाना चाहती थी। इसी कोशिश में उसकी मुलाकात स्पर्म डोनर से हुई। उसे फेसबुक से उसके बारे में पता चला और उसके स्पर्म से महिला ने 2 बच्चों को जन्म दिया। महिला ने गैर-मर्द से 5000 रुपये में स्पर्म खरीदा। उसने अपने दोनों बच्चों के असली ‘पिता’ के बारे में दुनिया को बताया है। आइए जानते हैं स्पर्म डोनेशन की अनोखी कहानी…

यह भी पढ़ें:सेक्स वर्कर्स से किन कोड्स में डील करते ग्राहक? ऑटोबायोग्राफी में चौंकाने वाले खुलासे

---विज्ञापन---

दोनों बच्चों में स्पर्म डोनर के गुण और विशेषताएं

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलिसन रेडी ने किसी लाइसेंसधारक रजिस्टर्ड क्लिनिक से नहीं, बल्कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए फेब्राइल फर्टिलिटी मार्केटप्लेस के संचालक 50 वर्षीय स्पर्म डोनर साइमन वाटसन से स्पर्म खरीदा, जिसने 800 बच्चों का पिता होने का दावा किया है। एलिसन बताती हैं कि वह मां बनने के लिए इतनी बेताब थीं कि उसने फेसबुक पर साइमन से संपर्क किया और उसे 5000 रुपये (£50) देकर स्पर्म खरीदा।

स्पर्म से उसे 7 साल की बेटी इसोबेल और 4 साल का बेटा रॉबर्ट हुआ। एलिसन मां बनकर दोनों बच्चों को पाकर बहुत खुश है, लेकिन एलिसन को उस दिन का डर सता रहा है, जब वह अपने बच्चों को उनके ‘पिता’ के बारे में भयानक सच्चाई बताएगी। उसका कहना है कि उसे नहीं पता कि वह बच्चों को कब-क्या और कैसे बताएगी? लेकिन दोनों बच्चों में साइमन की क्वालिटी हैं। इसोबेल बाहर घूमने और फिरने में बहुत रुचि रखती है और निडर है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:History: चमत्कार! बच्ची जिंदा बची, 155 लाशें मिली; उड़ान भरते समय हुए विमान हादसे की खौफनाक कहानी

महिलाओं को आगाह करने के लिए बताई कहानी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 50 वर्षीय साइमन वॉटसन फेसबुक पर अपने स्पर्म के लिए प्रति व्यक्ति £50 वसूलते हैं। वह तलाकशुदा हैं और साल 2016 से स्पर्म डोनेट कर रहे हैं। एलिसन को साइमन वॉटसन के बारे में IVF टेक्नोलॉजी के बारे में सर्फिंग करते समय पता चला। वह IVF ट्रीटमेंट नहीं कर सकती थी, क्योंकि वह बहुत महंगा था। एलिसन कहती हैं कि जब उसके बच्चों को पता चलेगा कि उनके बहुत सारे सौतेले भाई-बहन हैं तो इसके मनोवैज्ञानिक परिणाम संभवतः विनाशकारी हो सकते हैं, लेकिन बच्चों के अपने पिता के बारे में जानने का अधिकार है।

एलिसन कहती हैं कि फिर भी वह उन्हें इस बारे में नहीं बताएगी। मां बनना उसके लिए बहुत जरूरी था और आज वह अपने दोनों बच्चों के साथ खुश है, लेकिन उन्हें जन्म देने के लिए उसने जो तरीका अपनाया है, उसके बारे में वह उन्हें नहीं बता सकती। वह जिंदगीभर अपराधबोध में रहेगी और यह उसका सबसे ‘गंदा’ सीक्रेट है। फिर वह दुनिया को यह क्यों बता रही? दरअसल एलिसन अपनी कहानी बताकर उन अन्य महिलाओं की मदद करना चाहती हैं, जो बच्चे चाहती हैं। बिना लाइसेंस वाले डोनर का इस्तेमाल करने से पहले 2 बार सोचेंगी।

यह भी पढ़ें:2 घंटे, भयानक चीखें और भीषण धमाका…प्लेन क्रैश से पहले ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्ड हुए 62 लोगों के आखिरी पल

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Aug 16, 2024 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें