12 वर्ष पहले पत्नी का हुआ था निधन
मानसेहरा के पखवाल चौक निवासी जकारिया ने वर्ष 2011 में अपनी पहली पत्नी को खो दिया था। कृषि कार्यों से जुड़े और बीजों के कारोबारी जकारिया की पहले पत्नी से सात बेटे और पांच बेटियां हैं। जाहिर सी बात है कि इससे कहीं ज्यादा पोते-पोतियां हैं। इतनी अधिक उम्र में दूसरी शादी करने को लेकर उनका कहना है कि वर्ष 2011 में पहली पत्नी की मौत के बाद वह काफी वर्षों से अकेलापन महसूस कर रहे थे। अब जाकर उन्होंने दूसरी शादी और वह अब बहुत खुश हैं।सबसे छोटे बेटे ने तलाशी दुल्हन
Salman Khan की ‘भाभी’ ने Delhi Metro के यात्रियों दी कौन सी सलाह, क्या आप नहीं जानना चाहेंगे
---विज्ञापन---
उधर, इस शादी को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई इस शादी का समर्थन कर रहा है तो कुछ रुढ़िवादी लोग उनकी शादी का मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं, एक शख्स ने तो कहावत ही उल्टी कर दी है। दरअसल, बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुबहानल्लाह कहावत को बदलकर 'बड़े मियां सुबहानल्लाह' ये कर दिया है।
---विज्ञापन---