Security made the girl semi-nude at Dubai airport: दुबई एयपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक अमेरिकी लड़की ने सिक्योरिटी ऑफिसर के हाथ पर टच कर दिया। इसके लिए उसे एक साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही सवा दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। न्यूज वेबसाइट डेली मेल के अनुसार, न्यूयॉर्क की बिजनेज आर्ट्स की एक छात्रा दुबई से न्यूयॉर्क जा रही थी। इसी दौरान सिक्योरिटी ऑफिसर ने चेकिंग के दौरान उसको सेमी न्यूड कर दिया। इसके साथ ही उसे एयरपोर्ट पर दस घंटे तक रोक रखा।
हाथ टच करने पर दो साल की सजा
दरअसल, 21 साल की एलिजाबेथ पोलांको डी लॉस सैंटोस ने अपनी कमर पर सर्जिकल ब्रेस पहना हुआ था, सिक्योरिटी ने चेकिंग के दौरान उसके सर्जिकल ब्रेस को उतारने के लिए कहा। इसके बाद जब एलिजाबेथ ने वापस ब्रेस को पहनाने में मदद के लिए सिक्योरिटी ऑफिसर के हाथ टच किया तो उसे दो साल की सजा सुनाई गई, सात ही दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
---विज्ञापन---
दुबई से न्यूयॉर्क जा रही थी ऐलिजाबेथ
डेली मेल के अनुसार, एलिजाबेथ अमेरिका के न्यूयॉर्क में लेहमैन कॉलेज में पढ़ती हैं, वो अपनी दोस्त के साथ इस्तांबुल से न्यूयॉर्क जा रही थीं, इसी दौरान जब वो 14 जुलाई को दुबई के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ। उस समय एलिजाबेथ ने सोचा था कि यूएई से कुछ समय में छूट जाएगी। लेकिन ये बुरे सपने में बदल गया, जब उसने सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान ऑफिसर के हाथ पर टच कर दिया।
---विज्ञापन---
सिक्योरिटी ने लगाया मारपीट और अपमान का आरोप
एयरपोर्ट की फीमेल सिक्योरिटी ने डी लॉस सैंटोस पर उनके साथ ‘मारपीट और अपमान’ करने का आरोप लगाया, हालांकि, सैंटोस ने खारिज कर दिया। लेकिन इसके बावजूद भी एक साल की सजा सुनाई गई। डेली मेल के अनुसार, अभी यह साफ नहीं है कि उन्हें कहां रखा गया है। वहीं, डी लॉस सैंटोस को डर है कि उसे कुख्यात अल अवीर जेल में रखा जा सकता है।
(Zolpidem)