Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 साल से जंग जारी है। सूत्रों के मुताबिक अब जंग के बीच रूस ने फिर यूक्रेन पर बड़ा अटैक किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी हमले में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यूक्रेन के गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार 8 मार्च को हमले की पुष्टि की गई है। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बताया कि रूस की ओर से मिसाइल और ड्रोन हमला किया गया, जिसमें कुल 11 लोग मारे जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें:63KM लंबाई, 8000 करोड़ लागत; लखनऊ से कानपुर सिर्फ 45 मिनट में… जानें नए एक्सप्रेसवे की खासियतें
‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी हमले में 11 लोग मारे गए हैं। वहीं, 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, खारकीव में ड्रोन हमले के कारण 3 नागरिकों की मौत होने की पुष्टि भी हुई है। यूक्रेनी मंत्रालय के मुताबिक रूसी सेना ने कई रॉकेटों, बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन्स के जरिए दोब्रोपिलिया पर अटैक किया, जिसमें 8 बहुमंजिला इमारतों समेत 30 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
यह भी पढ़ें:Toranto Pub Firing: मस्ती कर रहे युवाओं पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 11 को लगी गोली
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन के मंत्रालय ने बताया कि हमले के बाद लगी आग को बुझाने के दौरान वापस रूस ने हमला किया, जिससे दमकल की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। मंत्रालय ने बचाव दल की तस्वीरें भी शेयर की हैं। बता दें कि दोब्रोपिलिया युद्ध से पहले यहां करीब 28000 लोग रह रहे थे। यह पूर्वी यूक्रेन के दोनेस्क इलाके में पड़ता है, जहां रूसी सैनिक लगातार हमला कर रहे हैं।
It truly makes my heart sing to read the contributions on my timeline today. Unlike the U.S. Europe and our coalition of the willing will truly seek peace through strength with vision.
We DO NOT want to go to war with Russia, we simply want them to withdraw from Ukraine. If they… pic.twitter.com/1K6cSXtgrH
— 𝔗𝔯𝔲𝔱𝔥 𝔐𝔞𝔱𝔱𝔢𝔯𝔰 (@politicsusa46) March 8, 2025
यूक्रेन की सेना ने किया बड़ा दावा</s
trong>
यूक्रेन के मंत्रालय ने पुष्टि की है कि खारकीव इलाके में रातभर रूसी सेना ने हमले किए। ड्रोन हमले में 3 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग घायल हुए हैं। वहीं, यूक्रेनी सेना का कहना है कहा कि रूसी सेना ने रातभर यूक्रेन पर 1 Iskander-K cruise मिसाइल और 2 Iskander-M Ballistic मिसाइलों के साथ 145 ड्रोनों से हमला किया। यूक्रन की एयरफोर्स ने दावा किया है कि उसने 1 क्रूज मिसाइल और 79 ड्रोन को मार गिराया है।