---विज्ञापन---

दुनिया

Russia Ukraine War में फिर 11 लोगों की मौत, यूक्रेन पर रूस ने फिर बरसाए गोले

Russia Ukraine War Latest Update: रूस ने फिर यूक्रेन पर गोले दागे हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हुई है। मिसाइल अटैक में कम से कम 11 लोगों की मौत होने का दावा किया गया है। सूत्रों के मुताबिक दोब्रोपोलिया इलाके में हमला हुआ है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 9, 2025 09:28
Russia Ukraine war

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 साल से जंग जारी है। सूत्रों के मुताबिक अब जंग के बीच रूस ने फिर यूक्रेन पर बड़ा अटैक किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी हमले में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यूक्रेन के गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार 8 मार्च को हमले की पुष्टि की गई है। यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने बताया कि रूस की ओर से मिसाइल और ड्रोन हमला किया गया, जिसमें कुल 11 लोग मारे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:63KM लंबाई, 8000 करोड़ लागत; लखनऊ से कानपुर सिर्फ 45 मिनट में… जानें नए एक्सप्रेसवे की खासियतें

---विज्ञापन---

‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी हमले में 11 लोग मारे गए हैं। वहीं, 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, खारकीव में ड्रोन हमले के कारण 3 नागरिकों की मौत होने की पुष्टि भी हुई है। यूक्रेनी मंत्रालय के मुताबिक रूसी सेना ने कई रॉकेटों, बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन्स के जरिए दोब्रोपिलिया पर अटैक किया, जिसमें 8 बहुमंजिला इमारतों समेत 30 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

यह भी पढ़ें:Toranto Pub Firing: मस्ती कर रहे युवाओं पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 11 को लगी गोली

---विज्ञापन---

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन के मंत्रालय ने बताया कि हमले के बाद लगी आग को बुझाने के दौरान वापस रूस ने हमला किया, जिससे दमकल की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। मंत्रालय ने बचाव दल की तस्वीरें भी शेयर की हैं। बता दें कि दोब्रोपिलिया युद्ध से पहले यहां करीब 28000 लोग रह रहे थे। यह पूर्वी यूक्रेन के दोनेस्क इलाके में पड़ता है, जहां रूसी सैनिक लगातार हमला कर रहे हैं।

यूक्रेन की सेना ने किया बड़ा दावा</strong>

यूक्रेन के मंत्रालय ने पुष्टि की है कि खारकीव इलाके में रातभर रूसी सेना ने हमले किए। ड्रोन हमले में 3 लोगों की मौत हुई है और 7 लोग घायल हुए हैं। वहीं, यूक्रेनी सेना का कहना है कहा कि रूसी सेना ने रातभर यूक्रेन पर 1 Iskander-K cruise मिसाइल और 2 Iskander-M Ballistic मिसाइलों के साथ 145 ड्रोनों से हमला किया। यूक्रन की एयरफोर्स ने दावा किया है कि उसने 1 क्रूज मिसाइल और 79 ड्रोन को मार गिराया है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 09, 2025 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें