TrendingHathras StampedeT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

Ayodhya Ram Mandir को लेकर न्यूजीलैंड के मंत्री ने लगाए जयश्री राम के नारे, बोले- मोदी की वजह से हुआ संभव

राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर न्यूजीलैंड के मंत्रियों ने पीएम मोदी को बधाई संदेश भेजा है। उन्होंने कहा कि 500 साल का इंतजार आपके नेतृत्व में खत्म हुआ।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Jan 21, 2024 18:52
Share :
न्यूजीलैंड के मंत्रियों ने पीएम मोदी को राम मंदिर निर्माण को लेकर दी बधाई

Ayodhya Ram Mandir Inauguration January 22 New Zealand Ministers Hails PM Modi: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बने भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन होगा। इसे लेकर देश ही नहीं, विदेशों में भी जश्न का माहौल है। विदेशी नेता भी राम मंदिर के निर्माण पर खुशी जता रहे हैं। इसी कड़ी में न्यूजीलैंड के मंत्रियों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं। मंत्रियों ने अपने संदेश में कहा कि उनके नेतृत्व के कारण ही 500 साल के लंबे इंतजार के बाद राम मंदिर का निर्माण संभव हो सका।

न्यूजीलैंड के मंत्री ने लगाए ‘जय श्री राम’ के नारे

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए विनियमन मंत्री डेविड सेमोर ने सबसे पहले ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। उसके बाद उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी समेत सभी भारतीयों को बधाई देना चाहता हूं। यह प्रधानमंत्री का ही नेतृत्व है कि 500 साल के बाद राम मंदिर का निर्माण संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि मंदिर भव्य है। इसे 1000 साल तक चलने के लिए बनाया गया है।

‘मुझे राम मंदिर का दौरा करने में खुशी होगी’

डेविड सेमोर ने कहा कि मुझे राम मंदिर का दौरा करने में खुशी होगी। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी के साहस और ज्ञान की कामना करता हूं, क्योंकि वे भारत में एक अरब से अधिक लोगों को आज दुनिया की चुनौतियों से निपटने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर में पुरानी मूर्ति कहां होगी विराजमान? मुख्य पुजारी ने दर्शन से लेकर सभी सवालों का दिया जवाब

‘राम मंदिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और कार्य का परिणाम है’

जातीय समुदाय मंत्री मेलिसा ली ने कहा कि राम मंदिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और कार्य का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मैं दुनिया भर के भारतीय प्रवासियों को राम मंदिर उद्घाटन की शुभकामनाएं देती हूं। पीएम मोदी का दुनिया भर में सम्मान किया जाता है। वह भारत के लोगों के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

22 जनवरी को रामलला की होगी प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। पीएम मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।  उद्घाटन के लिए सभी क्षेत्रों के कई नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्या होगा? नृपेंद्र मिश्रा ने बताया अगला प्लान

First published on: Jan 21, 2024 04:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version