TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- पीओके में अपने कब्जे को तुरंत खाली करे 

ईस्ट अफ्रीका: राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने ईस्ट अफ्रीका की धरती से पाकिस्तान को चेताया है। गुरुवार को यहां उन्होंने 145वीं आईपीयू मीटिंग में हिस्सा लिया। यहां बोलते हुए डिप्टी चेयरमैन ने पाकिस्तान को चेताया कि पीओके में अपने कब्जे को तुरंत खाली करे। अभी पढ़ें – पाकिस्तान: कराची में चलती बस में लगी आग,18 लोग जिंदा […]

राज्यसभा डिप्टी चेयरमेन हरिवंश
ईस्ट अफ्रीका: राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने ईस्ट अफ्रीका की धरती से पाकिस्तान को चेताया है। गुरुवार को यहां उन्होंने 145वीं आईपीयू मीटिंग में हिस्सा लिया। यहां बोलते हुए डिप्टी चेयरमैन ने पाकिस्तान को चेताया कि पीओके में अपने कब्जे को तुरंत खाली करे। अभी पढ़ें पाकिस्तान: कराची में चलती बस में लगी आग,18 लोग जिंदा जले, कई घायल   राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने अपने संबोधन में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर इस मंच का दुरुपयोग मेरे देश के खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए किया। वह बोले कि पाकिस्तान ने ऐसा कर आज की बैठक की चर्चाओं से ध्यान हटाने के किया। अभी पढ़ें भारत ने कनाडा को दी हिदायत, ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ रोकने को कहा आगे डिप्टी चेयरमैन ने कहा पाकिस्तान को भारत-विरोधी आतंकवाद को तुरंत बंद करना चाहिए। पाकिस्तान आतंकवाद के अपने बुनियादी ढांचे को बंद करेग। पीओके में मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोके। पाकिस्तान पीओके की स्थिति में किसी भी भौतिक परिवर्तन को प्रभावित करने से बचे और यहां अपने अवैध कब्जे के तहत भारतीय क्षेत्रों को खाली करे। अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---