ईरान से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां से पंजाब के तीन युवकों का अपहरण हो गया। एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर तीनों युवकों को ईरान भेज दिया। अब परिवारों से करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
ईरान में किडनैपिंग हुए पंजाब के तीनों युवक होशियारपुर, संगरूर और एसबीएस नगर जनपद के रहने वाले हैं। परिजनों के अनुसार, दिल्ली से वर्क परमिट पर युवकों को ऑस्ट्रेलिया के नाम पर ईरान भेज दिया गया, जहां तीनों से एक मई से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। अपहरणकर्ता फिरौती में 55 लाख से 1 करोड़ रुपये से अधिक की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Three youths from Punjab — residents of Sangrur, SBS Nagar, and Hoshiarpur — have been kidnapped in Iran since May 1. They were en route to Australia on work permits via Delhi but were taken to Iran instead. Kidnappers are demanding ₹55 lakh to ₹1 crore in ransom. The agent… pic.twitter.com/XpPSKJNnGW
---विज्ञापन---— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) May 28, 2025
परिजनों ने सरकार से मदद की लगाई गुहार
परिवार ने बताया कि जिस एजेंट ने उन्हें विदेश भेजने के लिए पैसे लिया, वह फरार है। परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि एक मई से पंजाब के तीनों युवक गायब हैं।
— India in Iran (@India_in_Iran) May 28, 2025
भारतीय दूतावास ने ईरानी अधिकारियों के सामने उठाया मुद्दा
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 3 भारतीय नागरिकों के परिजनों ने दूतावास को जानकारी दी है कि ईरान की यात्रा करने के बाद उनके रिश्तेदार गायब हैं। दूतावास ने ईरानी अधिकारियों के सामने इस मामले को दृढ़ता से उठाया और अनुरोध किया है कि लापता भारतीयों को तत्काल पता लगाया जाना चाहिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। हम परिवार के सदस्यों को नियमित रूप से दूतावास द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पंजाब में देश की पहली संपत्ति रजिस्ट्रेशन प्रणाली की शुरुआत, अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान की ऐतिहासिक पहल