---विज्ञापन---

दुनिया

ईरान में पंजाब के तीन युवकों की किडनैपिंग, ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर धोखाधड़ी

ईरान से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां से पंजाब के तीन युवकों का अपहरण हो गया। एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर तीनों युवकों को ईरान भेज दिया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 28, 2025 19:20
punjab youth kidnapped
ईरान में तीन भारतीयों का अपहरण।

ईरान से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां से पंजाब के तीन युवकों का अपहरण हो गया। एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर तीनों युवकों को ईरान भेज दिया। अब परिवारों से करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी जा रही है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

ईरान में किडनैपिंग हुए पंजाब के तीनों युवक होशियारपुर, संगरूर और एसबीएस नगर जनपद के रहने वाले हैं। परिजनों के अनुसार, दिल्ली से वर्क परमिट पर युवकों को ऑस्ट्रेलिया के नाम पर ईरान भेज दिया गया, जहां तीनों से एक मई से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। अपहरणकर्ता फिरौती में 55 लाख से ​​1 करोड़ रुपये से अधिक की मांग कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

परिजनों ने सरकार से मदद की लगाई गुहार

परिवार ने बताया कि जिस एजेंट ने उन्हें विदेश भेजने के लिए पैसे लिया, वह फरार है। परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि एक मई से पंजाब के तीनों युवक गायब हैं।

भारतीय दूतावास ने ईरानी अधिकारियों के सामने उठाया मुद्दा

तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 3 भारतीय नागरिकों के परिजनों ने दूतावास को जानकारी दी है कि ईरान की यात्रा करने के बाद उनके रिश्तेदार गायब हैं। दूतावास ने ईरानी अधिकारियों के सामने इस मामले को दृढ़ता से उठाया और अनुरोध किया है कि लापता भारतीयों को तत्काल पता लगाया जाना चाहिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। हम परिवार के सदस्यों को नियमित रूप से दूतावास द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पंजाब में देश की पहली संपत्ति रजिस्ट्रेशन प्रणाली की शुरुआत, अरविंद केजरीवाल और भगवंत सिंह मान की ऐतिहासिक पहल

First published on: May 28, 2025 05:11 PM