अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ पर विवाद शुरू कर दिया है। हाल में भारत में टैरिफ दरों की बढ़ोत्तरी के बाद अब ट्रंप अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट का विरोध कर रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने चेतावनी दी है कि टैरिफ लगाने के उनके अधिकार को सीमित करने वाला सुप्रीम कोर्ट का संभावित फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करेगा, क्योंकि देश उनकी टैरिफ नीतियों की वैधता पर फैसले का इंतजार कर रहा है।
बता दें कि दुनियाभर के कई देशों पर टैरिफ बढ़ाने के आदेश को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में चेतावनी दी है। कोर्ट चुनौतियों की समीक्षा कर रहा है। यह 5 नवंबर से यह प्रक्रिया शुरू हुई थी। कई व्यवसाय और डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले राज्य अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार न्यायालय का दरवाजा खटखटा रहे हैं, यह तर्क देते हुए कि टैरिफ शक्तियां राष्ट्रपति के पास नहीं, बल्कि कांग्रेस के पास हैं।
---विज्ञापन---
खबर अपडेट की जा रही है…
---विज्ञापन---