TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

डोनाल्ड ट्रंप के DOGE से विवेक रामास्वामी ने क्यों दिया इस्तीफा? मस्क के साथ थे

Vivek Ramaswamy: भारतीय-अमेरिकी बिजनेसमैन से राजनेता बने विवेक रामास्वामी अब डोनाल्ड ट्रम्प के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी ( DOGE ) का हिस्सा नहीं हैं। जानिए उन्होंने क्यों पद से इस्तीफा क्यों दिया?

Vivek Ramaswamy: सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण की। शपथ लेने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप एक्शन मोड में दिखे। उन दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान कर दिए। उनकी शपथ लेने के कुछ घंटे पहले रामास्वामी के DOGE से बाहर होने की खबर सामने आई। सीबीएस न्यूज के मुताबिक, 39 साल के रामास्वामी ओहियो के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि गवर्नर पद के लिए अपनी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

'DOGE के लिए काम करना सम्मान की बात'

रामास्वामी ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी ( DOGE ) के निर्माण में मदद करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। मुझे पूरा भरोसा है कि एलन मस्क और उनकी टीम सफल होगी। उन्होंने आगे लिखा कि ओहियो में अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में मुझे बहुत कुछ कहना होगा। इसमें सबसे खास बात यह है कि हम राष्ट्रपति ट्रंप को अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ये भी पढ़ें: यूएस में साउथ बॉर्डर पर इमरजेंसी, राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला

गवर्नर बनने की रेस में शामिल

इसी के साथ व्हाइट हाउस ने भी DOGE के निर्माण में रामास्वामी की सराहना की। ट्रंप टीम की प्रवक्ता एना केली ने कहा कि विवेक रामास्वामी ने DOGE के निर्माण में हमारी मदद करने में खास भूमिका निभाई है। वह जल्द ही निर्वाचित पद के लिए चुनाव लड़ने का इरादा कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें DOGE से बाहर रहना होगा। गवर्नर पद के लिए अगर वे चुने जाते हैं, तो वे ओहियो के पहले भारतीय अमेरिकी गवर्नर होंगे। अब तक सिर्फ तीन भारतीय अमेरिकी ही किसी अमेरिकी राज्य के गवर्नर के तौर पर चुने गए हैं। पहले लुइसियाना में बॉबी जिंदल और उसके बाद साउथ कैरोलिना में निक्की हेली गवर्नर बनी थीं। ये दोनों ही रिपब्लिकन पार्टी से हैं। भारतीय-अमेरिकी बिजनेसमैन से राजनेता बने विवेक रामास्वामी का ट्रंप की लोकप्रियता में बड़ा योगदान माना जाता है। उन्होंने ही 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले उन्होंने युवा पीढ़ी के बीच ट्रंप की लोकप्रियता को काफी बढ़ाया है। ये भी पढ़ें: US में शुरू हुआ नया युग, ट्रंप के शपथ लेते ही क्या-क्या बदला? इन पॉइंट्स में समझिए


Topics:

---विज्ञापन---