---विज्ञापन---

दुनिया भर में पॉपुलर Omegle लाइव वीडियो चैटिंग साइट हुई बंद, कंपनी ने 14 साल बाद क्यों लिया फैसला?

Popular online chat website Omegle Shutdown: पॉपुलर लाइव वीडियो चैट साइट आमेगल को दुनियाभर में 14 साल बाद बंद कर दिया गया है। कंपनी ने ऑनलाइन अब्यूज, मिसयूज और न्यूडिटी की शिकायत मिलने के बाद ये फैसला लिया है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 9, 2023 19:02
Share :
दुनिया भर में पॉपुलर Omegle लाइव वीडियो चैटिंग साइट हुई बंद, कंपनी ने 14 साल बाद क्यों लिया फैसला?

Popular online chat website Omegle Shutdown: दुनियाभर में पॉपुलर लाइव वीडियो चैट की सुविधा देने वाली साइट ओमेगल ने दुनिया भर में अपनी सेवाएं बंद करने का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि ऑनलाइन अब्यूज, मिसयूज और न्यूडिटी की शिकायत मिलने के बाद आमेगल ने अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है। कोविड -19 के दौरान आमेगल पर यूजर्स की संख्या में काफी इजाफा हुआ था। इस वेबासाइट को हर उम्र के लोग यूज करते थे।

Omegle पर नहीं पर पड़ती थी रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत

कंपनी ने 14 साल बाद दुनिया भर में अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं। वेबसाइट के संस्थापक, लीफ के-ब्रूक्स ने कहा कि उन्होंने इसे बंद करने का फैसला किया क्योंकि वह अब ओमेगल के संचालन और इसके दुरुपयोग से लड़ने के तनाव और खर्च को संभाल नहीं सकते थे। 2009 में स्थापित ओमेगल एक ऐसा मंच था जो यूजर्स को किसी भी व्यक्तिगत जानकारी का खुलासा किए बिना इंटरनेट पर लोगों के साथ वीडियो के जरिए बातचीत करने की अनुमति देता था। किसी को भी ऑनलाइन चैट सेवा के लिए  रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं थी, शायद यही एक कारण है कि इस सेवा को भारी लोकप्रियता मिली।

---विज्ञापन---

 

ये भी पढ़ें: Gmail यूजर्स के लिए बड़ी खबर! अगले महीने से बंद हो सकता है आपका अकाउंट 

साइट पर हो रही थी न्यूडिटी और बाल यौन शोषण में वृद्धि

COVID-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन चैट सेवा के उपयोग में वृद्धि देखी गई, क्योंकि बहुत से लोग अपने घरों के आसपास फंस गए थे और दूसरों से बात नहीं कर सकते थे या मिल नहीं सकते थे। ओमेगल यूजर्स टेक्स्ट, ऑडियो या वीडियो के माध्यम से अजनबियों से किस तरह जुड़ना चाहते हैं, प्लेटफॉर्म पर सब विकल्प मौजद थे। जहां लोग समान रुचियों वाले लोगों से मिलने के लिए अपनी सर्च लिमिटेड भी कर सकते थे। हालांकि, ऑनलाइन चैट सेवा अक्सर विवादों में रहती है, यूजर्स अक्सर पीडोफिलिया, नस्लवाद, दुर्व्यवहार और लिंगवाद के बारे में शिकायत करते थे। पिछले कुछ वर्षों में, ओमेगल ने बाल यौन शोषण और न्यूडिटी में भी कई गुना वृद्धि देखी है।

जबकि ओमेगल ने मॉडरेट चैट रूम शुरू करके, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम करके और न्यूनतम आयु सीमा 13 से बढ़ाकर 18 वर्ष करके इस मुद्दे को हल करने की कोशिश की लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला। इसलिए ओमेगल के फाउंडर ने इसकी सेवाएं दुनिया भर में बंद करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें: Amazon का गोल्डन टाइम! 4 लाख लो और नौकरी छोड़ दो, जब Jeff Bezos ने रखा था ऐसा ऑफर

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 09, 2023 07:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें