Olympics 2024: ओलंपिक विलेज में आए खिलाड़ी भरपूर सेक्स का आनंद लेते हैं। यहां आए खिलाड़ी खुद अपने अनुभव शेयर करते हैं। hookup से one night stands और bed-hopping के अलावा orgies सभी प्रकार की क्रियाएं इसमें शामिल होती हैं। पेरिस में शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों को लेकर भी कुछ ऐसी ही बातें सामने आ रही हैं। 3 सप्ताह तक 206 देशों के 14 हजार से अधिक खिलाड़ी उस उत्सव में भाग लेंगे। सेंट डेनिस में ओलंपिक विलेज बनाया गया है, पर्दे के पीछे उसके बारे में न जाने कितनी ही बातें चल रही हैं। आज तक भी जितने आयोजन हुए हैं, उन सबको रॉकफेस्ट के तौर पर जाना जाता है। जहां खिलाड़ियों ने अपनी सेक्स लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए।
कुछ एथलीट तो यहां तक कहते हैं कि यहां वुडस्टॉक (1960 का रॉकफेस्ट) से भी ज्यादा सेक्स उन्होंने किया है। मैथ्यू सैयद, जो ब्रिटेन के पूर्व टेबल टेनिस स्टार रहे हैं, ने ओलंपिक विलेज को सेक्स फेस्ट बताया है। अपने बार्सिलोना के 1992 के अनुभवों के बारे में उन्होंने कहा कि इस दौरान भरपूर सेक्स किया। ढाई हफ्ते वे यहां रहे। वहीं, चार ओलंपिक में 12 पदक जीतने वाले अमेरिकी तैराक रयान लोचटे का दावा है कि इस इवेंट के 75 फीसदी ओलंपियन जरूर सेक्स करते हैं।
Olympic stars test out the anti-sex beds in Paris https://t.co/jymmGLyAAS pic.twitter.com/Ln21nfHqft
— New York Post (@nypost) July 22, 2024
---विज्ञापन---
महिला खिलाड़ियों के लिए भी कंडोम
ओलंपिक विलेज जहां भी बनाया जाता है, उसे दुनिया का सबसे मौजूदा कामुक शहर कहा जा सकता है। इस बार लगभग एथलीटों को 2 लाख कंडोम बांटे जाने हैं। प्रत्येक ओलंपियन के खाते में 20 कंडोम आएंगे। 20 महिला कंडोम भी बांटे जाने हैं। हालांकि कोई इसकी पुष्टि नहीं करता है। 2016 रियो ओलंपिक के बारे में कहा गया था कि यहां साढ़े चार लाख कंडोम बांटे गए थे। इनमें पौने 2 लाख कंडोम चिकनाई वाले थे। आयरिश जिमनास्ट राइस मैक्लेनाघन और जीबी के गोताखोर टॉम डेली के अनुसार मीडिया से उनको पेरिस में एंटी सेक्स बेड्स के बारे में पता लगा। उन लोगों ने छलांग लगा-लगाकर इनकी जांच की। आयोजक चाहते हैं कि ओलंपिक मजेदार हो।
2020 में टोक्यो में आयोजित ओलंपिक में भी कुछ ऐसे ही बिस्तर दिखाई दिए थे। कई एथलीटों ने सोशल मीडिया पर इन बिस्तरों को लेकर वीडियो भी पोस्ट किए हैं। कोविड-19 महामारी के बाद आयोजित टोक्यो खेलों में एथलीटों को एक-दूसरे से दूर रहने को कहा गया था। ऑस्ट्रेलियाई तैराक ब्रोंटे कैंपबेल के अनुसार आपको खेल पर फोकस रखना चाहिए। अगर आप आयोजन से बाहर हो जाएं तो ही सेक्स के बारे में सोचना चाहिए। इस बार यहां 10 हजार से ज्यादा एथलीट हैं, वे सभी 20 की उम्र के आसपास के युवा हैं। खेलगांवों में बहुत सारे नियम बनाए जाते हैं। कुछ जगह बाहरी व्यक्ति के आने पर रोक, शराब अलाउड नहीं, बेडरूम में लड़की नहीं आ सकती…जैसे नियम उन्होंने देखे हैं। यहां रात 10 से सुबह 7 बजे के बीच कर्फ्यू जैसे हालात रहते हैं।
From the Tokyo 2020 to the Paris 2024 Olympics, people still believed that the environmentally friendly beds installed for the athletes were meant to prevent them from having sex. If that was the idea, why were the athletes provided with over 200,000 condoms? Apparently, the… pic.twitter.com/zxENLkj1jg
— Sammy Sammy (@scad_official) June 15, 2024
महिला खिलाड़ी ने नामी सेलिब्रिटी से बनाए संबंध
लंदन 2012 से कुछ समय पहले एक आलंपियन ने किताब में दावा किया था। जिन्होंने कहा था कि रातभर ओलंपिक विलेज में शोरगुल वाली पार्टियां चलती हैं। शराब परोसी जाती है। यूएसए की पूर्व फुटबॉल गोलकीपर होप सोलो ने दावा किया था कि 2008 में बीजिंग में अपने कमरे में एक ‘सेलिब्रिटी’ एथलीट को चुपके से बुलाकर सेक्स किया था। यहां खुलेआम उन्होंने लोगों को संबंध बनाते देखा था। लोग घास पर, इमारतों के बीच, सेक्स करते देखे जा सकते थे। ग्रीक धावक एलेक्सी पप्पास सियोल 1988 खेलों में सेक्स पर प्रतिबंध लगाना पड़ा था। एथलीटों के आवासों पर खुलेआम यूज्ड कंडोम देखे जा सकते थे।
ये भी पढ़ें: क्या है ‘एंटी-सेक्स’ बेड? जिन पर नींद लेंगे ओलंपिक के खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक से बाहर हुई 6 बार की पदक विजेता सुपरस्टार