Pakistan: पाकिस्तान के राष्ट्रपति राशिद अल्वी ने अपने सचिव को बर्खास्त कर दिया। राष्ट्रपति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सचिव पर राष्ट्रपति के आदेश को नहीं मानने और उनसे झूठ बोलने से इंकार कर दिया। वहीं बर्खास्तगी के बाद स्वयं अल्वी ने कहा कि दो प्रमुख विधयेकों पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया था।
यह है मामला
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार राष्ट्रपति ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि मैंने आधिकारिक गोपनीयता विधयेक 2023 और पाकिस्तान सेना अधिनियम 2023 पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। क्योंकि मैं दोनों ही बिलों के प्रावधान संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। हालांकि पहले ऐसी अफवाह उड़ाई जा रही थी कि राष्ट्रपति ने दोनों बिलों हस्ताक्षर कर दिए हैं। पीएम ने अफवाहों को विराम देने के लिए ट्वीट कर यह जानकारी साझा की।
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर आगे कहा कि मैंने अपने सचिव को दोनों बिलों को पुनः सरकार को लौटाने के लिए कहा था। लेकिन मेरे कहने के बावजूद भी बिल वापस नहीं हुए। इस दौरान मुझे यह बताया गया कि बिल वापस कर दिए गए हैं। मेरे कर्मचारी मुझे कमजोर कर रहे हैं।
नए सचिव के लिए लिखा पत्र
राष्ट्रपति अल्वी के कार्यालय ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव को पत्र लिखते हुए कहा कि राष्ट्रपति के सचिव वकार की अब आवश्यकता नहीं है। पत्र में पाकिस्तानी प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हुमैरा अहम को राष्ट्रपति के सचिव के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है।