TrendingHolika Dahan 2025Holi 2025Ramadan 2025IPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025Chandra Grahan 2025

---विज्ञापन---

पाकिस्तान: मनचाहे कपड़े पहनने पर भी पाबंदी! डिजिटल प्रिंट वाली ड्रेस पहनने पर हिरासत में महिला

Lahore Woman In Police Custody For Wearing Digital Print Dress: पाकिस्तान के लाहौर में एक महिला को केवल इसलिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया क्योंकि उसने जो ड्रेस पहनी थी उसे देखकर लोगों को लगा कि उस पर कुरान की आयतें छपी हुई हैं। हालांकि, ऐसा नहीं था लेकिन फिर भी महिला को माफी मांगनी पड़ी है।

Lahore Woman Taken Into Police Custody For Wearing A Digital Print Dress
Lahore Woman In Police Custody For Wearing Digital Print Dress : पाकिस्तान की स्थिति से तो सभी लोग वाकिफ होंगे। आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा यह देश सांस्कृतिक संकट का सामना भी कर रहा है। यहां के लाहौर शहर से सामने आई एक घटना ने इसी की तस्वीर पेश की है। दरअसल, यहां एक महिला को इसलिए हिरासत में ले लिया गया क्योंकि उसने एक ड्रेस पहनी थी जिस पर अरबी भाषा में डिजाइन प्रिंट थी। महिला एक रेस्तरां में यह ड्रेस पहनकर पहुंची थी। लेकिन, वहां मौजूद लोगों को लगा कि उसकी ड्रेस पर कुरान की आयतें छपी हुई हैं। इसे देख लोगों का पारा भड़क गया और उन्होंने पुलिस बुला ली। और पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में पता चला कि ड्रेस पर जो भी डिजाइन प्रिंट था वह कुरान की आयत नहीं थी। लेकिन, महिला को फिर भी इसके लिए माफी मांगनी पड़ी।  

नायला इनायत ने शेयर किया वीडियो

पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है। इस वीडियो में लोगों को महिला पर टिप्पणी करते हुए और महिला को अपना मुह छिपाते हुए देखा जा सकता है। एक शख्स तो यह कहता हुआ सुनाई देता है कि हमारे इस्लाम का मजाक उड़ाया जा रहा है। बाद में पुलिस बुर्का पहनाकर महिला को अपने साथ ले गई।

महिला को फिर भी मांगनी पड़ी माफी

इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि एक महिला अपने पति के साथ शॉपिंग करने गई थी। उन्होंने एक ड्रेस पहनी हुई थी जिसे लेकर लोगों को लगा कि उस पर कुरान की आयत छपी हुई है। इसकी जांच करने पर पता चला कि ड्रेस पर कुछ आपत्तिजनक नहीं प्रिंट था। हालांकि, इसके बाद भी महिला को माफी मांगनी पड़ी। महिला ने कहा कि मैंने कुर्ता डिजाइन समझ कर लिया था। मुझे नहीं लगा था कि लोगों को इससे आपत्ति होगी। मैं फिर भी माफी मांगती हूं। ये भी पढ़ें: 1953 में हुआ था सूडान में पहला चुनाव, भारत ने करवाई थी तैयारी ये भी पढ़ें: जर्मनी में भी गांजा लीगल, संसद से मिली अनुमति, कैसे होंगे नियम ये भी पढ़ें: भारत ही नहीं इन देशों के किसान भी अपना रहे आंदोलन का रास्ता


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.