प्रधानमंत्री तो तय… लेकिन कौन बनेगा पाकिस्तान का अगला राष्ट्रपति?
Representative Image (Pixabay)
Who Will Be Next President Of Pakistan : आठ फरवरी को हुए मतदान के बाद अब जाकर तस्वीर साफ हो पाई है कि पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात पर सहमति बन गई है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ बैठेंगे। लेकिन, अब एक नया सवाल यह उठ रहा है कि राष्ट्रपति कौन बनेगा।
किसको राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं बिलावल
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी चाहते हैं कि उनके पिता आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति पद दिया जाए। आसिफ अली पहले भी यह पद संभाल चुके हैं। बीते मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिलावल ने कहा था कि हम सरकार का हिस्सा बने बगैर नवाज शरीफ को समर्थन देंगे।
संकट से सिर्फ आसिफ ही निकाल पाएंगे
आसिफ अली को राष्ट्रपति बनाने की मांग को लेकर बिलावल ने कहा था कि मैं इसलिए ऐसा नहीं कह रहा क्योंकि वह मेरे पिता हैं। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हमारा देश इस समय गंभीर संकट का सामना कर है और अगर कोई हमें इन मुश्किल हालात से बाहर निकाल सकता है तो वह आसिफ अली जरदारी हैं।
देश हित में स्वीकार किया चुनाव परिणाम
बिलावल ने यह भी कहा है कि हमारी पार्टी ने फैसला किया है कि हम मंत्रालय लेने में रुचि नहीं रखते हैं। लेकिन हम यह भी नहीं चाहते कि देश में राजनीतिक संकट की स्थिति गंभाीर हो। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव के परिणाम को लेकर चिंतित है लेकिन देश के हित में हमने इसे स्वीकार करने का फैसला किया है।
अगले महीने खाली हो जाएगा राष्ट्रपति पद
वर्तमान राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी का कार्यकाल अगले महीने पूरा हो जाएगा। बता दें कि आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान में बीती आठ फरवरी को मतदान हुआ था। इसमें जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा सीटें हासिल की थीं।
ये भी पढ़ें: कैसे खत्म हो पाएगा पाकिस्तान का राजनीतिक संकट?
ये भी पढ़ें: UAE के उपराष्ट्रपति ने PM Modi को भेंट की किताब
ये भी पढ़ें: USA में बर्फीले तूफान का कहर, 1200 उड़ानें कैंसिल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.