---विज्ञापन---

कंगाल पाकिस्तान की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, ‘दोस्त’ UAE-सऊदी ने खड़ा करा लिया विमान, जानें क्यों?

Pakistan International Airlines Temporarily Grounded: पाकिस्तान की माली हालत गर्त में है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस डूबने वाली है। आलम यह है कि पाकिस्तान की सरकार के पास उड़ान भर चुके विमानों में ईंधन भरवाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। मित्र देश कहे जाने वाले यूएई और सऊदी ने पाकिस्तान […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Sep 14, 2023 16:24
Share :
Pakistan International Airlines, Pakistan News, Saudi, UAE, Pakistani Palne
Pakistan International Airline

Pakistan International Airlines Temporarily Grounded: पाकिस्तान की माली हालत गर्त में है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस डूबने वाली है। आलम यह है कि पाकिस्तान की सरकार के पास उड़ान भर चुके विमानों में ईंधन भरवाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। मित्र देश कहे जाने वाले यूएई और सऊदी ने पाकिस्तान के विमानों अपने एयरपोर्ट्स पर खड़ा करा लिया। क्योंकि एयरलाइंस के पास ईंधन भरवाने के बाद उसकी कीमत चुकाने के लिए पैसे नहीं थे।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने कहा है कि उसने अपने कुछ विमानों को अस्थायी रूप से खड़ा कर दिया है। भुगतान किए जाने के बाद वे वापस उड़ान भरेंगे।

---विज्ञापन---

मंत्रालय ने जारी की चेतावनी

विमानन मंत्रालय ने पिछले हफ्ते एक चेतावनी जारी की। जिसमें संघीय सरकार को बताया गया कि पीआईए वर्तमान में गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इसलिए लेनदारों, विमान पट्टेदारों, ईंधन आपूर्तिकर्ताओं, बीमाकर्ताओं, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाईअड्डे ऑपरेटरों को भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में पांच विमानों को खड़ा करना पड़ रहा है।

विमानन मंत्रालय ने खुलासा किया कि बोइंग और एयरबस सितंबर के मध्य तक स्पेयर पार्ट्स की आपूर्ति बंद करने की कगार पर थे। इन चुनौतियों पर विचार करते हुए मंत्रालय ने 23 अरब रुपये के तत्काल नकद इंजेक्शन और घरेलू एजेंसियों के लिए शुल्क, कर और सेवा शुल्क को सस्पेंड करने का अनुरोध किया।

---विज्ञापन---

100 मिलियन डॉलर तुरंत भुगतान करना है

रिपोर्ट के अनुसार, पीआईए को लगभग आधा दर्जन लीजिंग फर्मों को तुरंत कम से कम 100 मिलियन डॉलर का भुगतान करना है, जो उसने विमान, हवाई अड्डे के अधिकारियों, विमान के पुर्जों और अन्य को किराए पर देने के लिए ली हैं। पीआईए की देनदारियां बढ़कर 743 अरब रुपये या 2.5 अरब डॉलर हो गई हैं, जो इसकी कुल संपत्ति से पांच गुना अधिक है।

सरकार की एयरलाइन में 92 फीसदी हिस्सेदारी

पाकिस्तान सरकार की पीआईए में 92 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एयरलाइन के एक अधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगर एयरलाइंस को इमरजेंसी फंड उपलब्ध नहीं कराया गया तो 15 सितंबर तक उड़ानें सस्पेंड हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में अस्पताल के बाहर फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, दो युवकों के हाथ-पैर कटकर हवा में उड़े

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Sep 14, 2023 04:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें