Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

नाबालिग बेटी प्रेग्नेंट हुई, तो मां ने खिलाई गर्भपात वाली गोलियां; भ्रूण को जलाकर दफनाया

Minor Daughter Pregnant Mother Gave Abortion Pills: 42 साल की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को गोलियां खिलाकर उसका अबॉर्शन कराया। फिर भ्रूण को जलाकर खेत में दफना दिया। महिला की निशानदेही पर पुलिस ने भ्रूण के अवशेष बरामद कर लिए। मामले में नाबालिग की मां को शुक्रवार को दो साल की सजा सुनाई […]

Minor Daughter Pregnant Mother Gave Abortion Pills: 42 साल की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को गोलियां खिलाकर उसका अबॉर्शन कराया। फिर भ्रूण को जलाकर खेत में दफना दिया। महिला की निशानदेही पर पुलिस ने भ्रूण के अवशेष बरामद कर लिए। मामले में नाबालिग की मां को शुक्रवार को दो साल की सजा सुनाई गई। बता दें कि नाबालिग को पहले ही इस मामले में जेल भेजा जा चुका है। मामला ब्रिटेन के मैडिसन काउंटी का है। यहां की 42 साल की जेसिका बर्गेस ने जुलाई में अपनी बेटी को अबॉर्शन वाली गोलियां खिलाई थी। घटना के दौरान नाबालिग 20 सप्ताह की प्रेग्नेंट थी। मैडिसन काउंटी के डिस्ट्रिक्ट जज मार्क जॉनसन ने शुक्रवार को बर्गेस को दो साल की सजा सुनाई। बर्गेस ने अदालती कार्यवाही के दौरान स्वीकार किया कि उसने अपनी 17 साल की बेटी की गर्भवस्था खत्म करने में मदद की थी। बता दें कि जेसिका की बेटी सेलेस्टे बर्गेस (अब 19 साल की)  को जुलाई में 90 दिनों की जेल और दो साल की परिवीक्षा (probation) की सजा सुनाई गई थी।

नेब्रास्का कानून के तहत 20 सप्ताह बाद अबॉर्शन पर बैन

जानकारी के मुताबिक, मैडिसन काउंटी में नेब्रास्का कानून के तहत 20 सप्ताह बाद गर्भपात पर प्रतिबंध है। अधिकारियों के मुताबिक, जेसिका बर्गेस ने गर्भपात की गोलियां ऑनलाइन ऑर्डर की और 2022 के फरवरी-मार्च में अपनी बेटी को दे दी। नॉरफ़ॉक पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के बाद गर्भपात की जांच शुरू की गई थी। अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, पुलिस ने मां-बेटी के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला था। इस दौरान एक फेसबुक मैसेज में  जेसिका बर्गेस ने अपनी बेटी को गर्भावस्था को समाप्त करने के लिए गोलियां लेने का निर्देश दिया।


Topics:

---विज्ञापन---