अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम में बड़ा बदलाव होगा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइक वाल्ट्ज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फॉक्स न्यूज के अनुसार, वाल्ट्ज और डिप्टी एनएसए अलेक्स वांग की गुरुवार को कुर्सी चली गई। उनके साथ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अन्य अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
डोनाल्ड ट्रंप की सरकार 4 महीने के अंदर ही अमेरिका को नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मिलेंगे। इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद से एनएसए माइक वाल्ट्ज हटाए गए। साथ ही उनके नंबर टू के अधिकारी अलेक्स वांग की कुर्सी चली गई। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में राष्ट्रपति ट्रंप बड़ा बयान भी जारी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ट्रंप के विरोधी, भारत के दोस्त! मार्क कार्नी की जीत से भारत पर क्या होगा असर?
जानें क्यों हटाए गए माइक वाल्ट्ज?
यमन में आतंकियों पर हुए अटैक को लेकर माइक वाल्ट्ज की रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और सीआईए डाइरेक्टर जॉन रेडक्लिफ समेत राष्ट्रीय सुरक्षा के अफसरों से वार्ता हुई। यह बातचीत लीक हो गई। एक मैगजीन में बातचीत प्रकाशित हो गई। इसके बाद से ही माइक वाल्ट्ज सरकार के निशाने पर थे।
माइक वाल्ट्ज ने मानी अपनी गलती
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गत मार्च में अमेरिकी एनएसए माइक वाल्ट्ज ने चैट ग्रुप में एक पत्रकार को शामिल करने की बात स्वीकारी थी। इसे लेकर उन्होंने माना कि इसके लिए वे जिम्मेदार हैं, क्योंकि उन्होंने ही इस ग्रुप को बनाया था और यह शर्मसार करने वाला मामला है।
यह भी पढ़ें : व्हाइट हाउस में तीखी बहस के बाद फिर हुई ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात, जानें क्या हुई बात?