TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

हम सिर्फ प्यार और सेक्स दे सकते हैं, पैसा नहीं… दो पुरुषों की ‘जरूरत’ रही महिला का छलका दर्द

Men Only Give Love and Sex Not Money: कई बार कहा जाता है कि पैसा सबकुछ नहीं है, लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जहां हद से ज्यादा जरूरी होता है। एक महिला की ऐसी दर्दभरी कहानी सामने आई है, जिसमें दो पुरुषों ने उसके साथ बेइंतहा प्यार किया। महिला और अपनी शारीरिक जरूरतें पूरी […]

Men Only Give Love and Sex Not Money: कई बार कहा जाता है कि पैसा सबकुछ नहीं है, लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जहां हद से ज्यादा जरूरी होता है। एक महिला की ऐसी दर्दभरी कहानी सामने आई है, जिसमें दो पुरुषों ने उसके साथ बेइंतहा प्यार किया। महिला और अपनी शारीरिक जरूरतें पूरी कीं, लेकिन जब महिला ने अपना पेट पालने के लिए पैसों की मांग की तो पीछे हट गए। अब महिला का साथ कहना है कि अपनी जरूरत पूरी होने के बाद कोई मदद नहीं करता है।

34 साल की है महिला

न्यूज साइट द सन की रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला ने कहा कि मेरा पूर्व पति अपनी कमाई को लेकर बहुत कंजूस था। अब मुझे जो नया शख्स मिला है वो बेहद आकर्षित है, प्यार भी खूब करता है, लेकिन पैसों की मदद के नाम पर पूछे हट जाता है। रिपोर्ट में महिला ने कहा कि मैं 34 साल की एक बेटी की मां हूं। 38 साल के अपने पति से अलग हुई हूं। इसके तुरंत बाद मैंने एक दोस्त के चचेरे भाई के साथ डेटिंग शुरू कर दी। उसकी उम्र 36 साल है। यह भी पढ़ेंः महिला कोच की अनोखी प्रेम कहानी; साथ काम करने वाली लेडी ड्राइवर से ही हुआ प्यार, बोली- हम साथ जिएंगे-साथ मरेंगे

दूसरा साथी बैडरूम में काफी दिलचस्प

महिला ने रिपोर्ट में कहा कि हम दोनों चार साल से एक साथ हैं। हम दोनों ने कई बार उतार-चढ़ाव के अनुभवों को साझा किया है। उन्होंने मेरी बेटी के जीवन में एक पिता के रूप में कदम रखा और दोनों के बीच एक अच्छा रिश्ता भी गया है। महिला ने कहा कि वह बैडरूम में काफी मजेदार है। इसके बाद भी वह उसके पीछे-पीछे चलता है, लेकिन अच्छा पैसा कमाने के बावजूद भी वो मेरे एक बिल के लिए पैसा नहीं देता। उस शख्स की इन्हीं हरकतों के कारण मैंने उसे एक महीने पहले घर और अपनी जिंदगी से बाहर निकाल दिया। अब वह मेरे साथ फिल से मेल-मिलाप की कोशिश कर रहा है। जबकि भ्रमित करने वाली बात यह है कि मेरी बेटी का असल पिता भी मेरे साथ फिर से मेल-मिलाप की कोशिश में हैं।

पुराना पति भी आना चाहते है वापस

महिला ने बताया कि मेरा पूर्व प्रेमी भी बहुत आकर्षक है। मैंने उसे रात के खाने के लिए बुलाया, जो हमेशा मेरे बिस्तर पर रात भर रुकने के साथ खत्म होता है। महिला का आरोप है कि जब वह पहले मेरे साथ रहता था तो हद से ज्यादा कंजूसी करता था, लेकिन अपने दोस्तों के साथ एक आलीशान जिंदगी जीता था। वो कहता है कि मुझे अपने व्यवहार पर पछतावा है और अब वह हमारा ख्याल रखेगा। इसलिए मुझे महसूस होता है कि मैं फंस चुकी हूं, क्योंकि लोगों को सिर्फ सेक्स चाहिए।

सच्चे प्यार की ये है परिभाषा

उन्होंने कहा कि जब रिश्तों की बात आती है, तो पैसा अक्सर एक संवेदनशील विषय होता है। यदि आप आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं तो कोई व्यक्ति जो आपसे सच्चा प्यार करता है वह सब कुछ साझा करना और मदद करना चाहेगा। लेकिन हम दोनों रिश्तों में फाइनेंस को लेकर मुद्दा भी। दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.