Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

सात हाईराइज बिल्डिंगों में भीषण अग्निकांड, हांगकांग में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हुई, 700 लोग बेघर

Massive Fire Seven High Rise residential towers: हांगकांग से बड़ी खबर है. यहां के के ताई पो जिले में बुधवार को सात रेजिडेंशियल हाईराइज बिल्डिंग में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. मरने वालों में एक फायर फाइटर भी शामिल है. अधिकारियों का कहना है कि इमारतों के अंदर अभी और लोग फंसे हो सकते हैं.

Massive Fire Seven High Rise residential towers: हांगकांग के ताई पो जिले में बुधवार को बड़े अग्निकांड की खबर है. सात रेजिडेंशियल हाईराइज बिल्डिंग में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, नौ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार लोगों की मौत अस्पताल में हुई है. न्यू टेरिटोरीज़ ईस्ट के सहायक मुख्य एम्बुलेंस अधिकारी चोउ विंग यिन ने बताया कि एक फायर फाइटर ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि दो को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. फायर कर्मियों के मुताबिक, आग की सूचना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:51 बजे मिली और जब तक दमकलकर्मी पहुंचे, परिसर के चारों ओर लगे बांस के मचान पहले ही चपेट में आ चुके थे और आग इमारत के अंदर और आस-पास के टावरों तक फैल गई.

यह भी पढ़ें: ‘पाखंडी पाकिस्तान अपने अंदर झांके…’, मानवाधिकार के हनन के मसले पर भारत की तीखी टिप्पणी

---विज्ञापन---

बड़े पैमाने पर चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन

फायर टीम के अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि आग लगने की खबर मिलते ही 128 दमकल गाड़ियां, 57 एम्बुलेंस, आठ अग्निशमन पाइप और सात दमकल गाड़ियों के साथ बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में 767 अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया. हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए हैं और करीब 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बुधवार को लगी आग लगभग 30 वर्षों में हांगकांग की सबसे भीषण आग होने की आशंका है.

---विज्ञापन---

फायर टीम ने बताया, आग बढ़ने का कारण

हांगकांग अग्निशमन विभाग के उप निदेशक चैन डेरेक आर्मस्ट्रांग ने कहा कि बिल्डिंग परिसर के चारों ओर लगे बांस के मचान होने के कारण आग इमारत के अंदर और आस-पास के टावरों तक फैल गई. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि बांस को बहुत जल्द आग पकड़ती है और हांग कांग की बिल्डिंग में मचान बनाने के लिए ज्यादातर बांस का प्रयोग होता है. नए सुरक्षा निर्देशों के तहत बांस के मचान को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है. हांग कांग में पहले भी 2018 और अगस्त 2025 के बीच बांस के मचान से जुड़ी 24 मौतों का रिकॉर्ड दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: इमरान खान की जेल में मौत के दावे पर क्या बोला पाकिस्तान? आक्रोषित PTI समर्थकों का हंगामा शुरू


Topics:

---विज्ञापन---