---विज्ञापन---

UAE के राष्ट्रपति से हाथ मिलाना मरियम को पड़ा भारी! वायरल फोटो पर पाकिस्तान में मचा ‘बवाल’

Pakistan Maryam Nawaz Sharif Viral Photo: पाकिस्तान की मशहूर राजनीतिक हस्ती मरियम नवाज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मरियम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो को लेकर पाकिस्तान में सियासी भूचाल खड़ा हो गया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jan 8, 2025 15:38
Share :
Pakistan Maryam Nawaz Sharif Viral Photo

Pakistan Maryam Nawaz Sharif Viral Photo: पाकिस्तान में इन दिनों एक तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है। यह तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की लाडली बेटी मरियम नवाज की है। मरियम नवाज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं। हालांकि मरियम इन दिनों गलत वजहों से सुर्खियां बटोर रही हैं।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

दरअसल पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर मरियम की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर पाकिस्तानी लोगों में ही बहस छिड़ गई है। कई लोगों ने मरियम की इस तस्वीर पर तगड़ी आपत्ति जताई है तो कुछ लोग मरियम को बचाने के लिए इमरान खान को बीच में घसीट लाए हैं। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- भीषण अग्निकांड के डराने वाले वीडियो; 30000 लोग बेघर, जानें क्यों धधक रहे Los Angeles के जंगल?

क्या है पूरा मामला?

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद और उप राष्ट्रपति शेख मंसूर बिन जायद पाकिस्तान के दौरे पर हैं। ऐसे में UAE के राष्ट्रपति का स्वागत करने खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी भतीजी मरियम नवाज के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे। दोनों ने बेहद गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान मरियम ने UAE के राष्ट्रपति से हाथ मिलाया। वहीं हाथ मिलाते हुए मरियम की तस्वीरें आग की तरह फैल गईं। जिसे लेकर पाकिस्तान में विवाद खड़ा हो गया है।

---विज्ञापन---

इमरान खान पर उठे सवाल

इमरान खान के समर्थकों ने मरियम पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि मरियम की यह तस्वीर इस्लाम के सख्त खिलाफ है। वहीं कुछ लोगों ने तो मरियम के खिलाफ फतवा जारी करने की मांग कर दी है। ऐसे में मरियम के समर्थकों ने भी इमरान खान की पुरानी तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया है। मरियम के समर्थकों का कहना है कि अगर मरियम गलत हैं तो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी गलत हैं। पाकिस्तान के फेमस यूट्यूबर मंसूर अली खान का कहना है कि इमरान खान के बच्चे विदेश में रहते हैं। क्या वहां वो किसी गैर महिला से हाथ नहीं मिलाते होंगे? इमरान खान भी अलग-अलग देशों की महिला प्रतिनिधियों से हाथ मिला चुके हैं।

विवाद में निकला नया एंगल

मरियम की फोटो पर छिड़े इस विवाद में एक नया एंगल भी सामने आया है। दरअसल मरियम नवाज को हाल ही में एक जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान मरियम ने जांच में जाने से साफ मना कर दिया था। मरियम का कहना था कि वो गैर महरम लोगों के सामने पेश होने में असहज महसूस करती हैं।

मरियम से पूछा सवाल

बता दें कि इस्लाम में महिलाएं जिस पुरुष से शादी नहीं कर सकती, उन्हें महरम कहा जाता है। ऐसे में कई लोगों का कहना है कि जब मरियम गैर महरम लोगों के सामने पेश होने में असहज महसूस करती हैं तो गैर महरम लोगों से हाथ मिलाने में उन्हें परेशानी क्यों नहीं हुई? पाकिस्तान में मचे इस सियासी घमासाम पर मरियम ने अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी है।

यह भी पढ़ें- Justin Trudeau का इस्तीफा भारत के लिए गुडन्यूज या बैड? समझें कनाडा का पूरा सियासी समीकरण

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jan 08, 2025 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें