---विज्ञापन---

30000 फीट पर प्‍लेन में यात्री का हंगामा, बोला-कैप्टन ‘बेकार’; करानी पड़ी इमरजेंसी लैंड‍िंग

World News in Hindi: चलती फ्लाइट्स में पहले भी यात्री हंगामा कर चुके हैं। जिसके कारण कई बार इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। अब फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हंगामा करने की अजीब वजह बताई। पूरी बात जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Sep 5, 2024 17:11
Share :
easyjet

World Latest News: ईजीजेट की चलती फ्लाइट में एक शख्स ने शराब के नशे में हंगामा कर दिया। जिसकी वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। मामला मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे का है। यूके के लंदन स्थित गैटविक एयरपोर्ट से फ्लाइट ने उड़ान भरी थी। U28235 फ्लाइट को 4 घंटे में ग्रीस के कोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाना था। विमान जैसे ही 30 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा, शराब के नशे में धुत एक यात्री ने हंगामा शुरू कर दिया। शराबी शख्स ने कहा कि विमान का कैप्टन ‘बेकार’ है। शराबी अपनी सीट पर खड़ा होकर जोर-जोर से शोर मचाने लगा। जिसकी वजह से एयरबस A320 विमान में सवार दूसरे यात्री डर गए।

आरोपी ने की हाथापाई की कोशिश

क्रू मेंबर्स ने उसको समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आरोपी हंगामा करता रहा। यही नहीं, टोकने पर आरोपी दूसरे यात्रियों से गालीगलौज करने लगा और हाथापाई करने पर उतारू हो गया। जिसके बाद कुछ यात्रियों ने उसे दबोच लिया। उसे तब तक दबाए रखा, जब तक पुलिस ने पकड़ नहीं लिया। हंगामे के बीच पायलटों ने फ्लाइट का रास्ता बदल लिया। विमान को आपात स्थिति में म्यूनिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया। जहां आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:समंदर में इस जगह पर है जहाजों का कब्रिस्तान; जहां जाने के नाम से ही कांपते हैं कप्तान

फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटअवेयर के अनुसार विमान ने उड़ान भरने के एक घंटे 44 मिनट बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग की है। आरोपी को जर्मन पुलिस ने विमान में अरेस्ट किया। जिसे हथकड़ी लगाकर अधिकारी अपने साथ ले गए। जिसके बाद स्टाफ और यात्रियों ने राहत की सांस ली। जब आरोपी को पुलिस अपने साथ ले जा रही थी तो एक यात्री ने खुशी में जोरदार प्रतिक्रिया दी। उसने आरोपी से कहा कि चले जाओ, तुम हार चुके हो। कुछ यात्रियों ने तालियां भी बजाईं। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

एयरलाइन ने जताया खेद

एक यात्री ने अपनी पीड़ा जाहिर की है। कहा कि स्टाफ अच्छा था, लेकिन एक शख्स के हंगामे की वजह से उनका समय खराब हो गया। EasyJet एयरलाइन ने आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। कंपनी का कहना है कि हमने केबिन क्रू को खास तौर पर ट्रेनिंग दी है। ऐसी स्थितियों से कैसे निपटना है? यह उनको पता है। विमान में अपमानजनक और धमकी भरे व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एयरलाइन ने घटना के लिए यात्रियों से खेद भी जताया।

ये भी पढ़ें… हाई स्कूल डिप्लोमा के लिए 81 साल का इंतजार, 99 की उम्र में ‘दादी’ को मिली ये खुशी

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Sep 05, 2024 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें